corona update

देश में पिछले 24 घंटे में मिले 9971 नये केस, 287 लोगों की मौत

भारत में कोरोना (Corona) का कहर जारी है । पिछले 24 घंटे में देश में 9971 केस सामने आने के बाद देश में कोरोना (Corona) के मरीजों की संख्या 246628 पहुंच गई है । केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministry of Health and Family Welfare) की तरफ से शनिवार की सुबह जारी किये गये आंकड़े के मुताबिक देश में एक्टिव केस की संख्या 120406 है, जबकि 119293 लोग ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किये जा चुके हैं । पिछले 24 घंटे में 287 लोगों की मौत के साथ ही देश में इस वायरस से मरने वालों की संख्या 6929 पहुंच गई है ।

महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना के मरीजों की संख्या 80 हजार को पार कर गई है, वहीं तमिलनाडु में 30 हजार से ज्यादा और दिल्ली में 27 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं । 

कहां कितने मरीज: 

महाराष्ट्र में 82968, तमिलनाडु में 30152, दिल्ली में 27654, गुजरात में 19592, राजस्थान में 10331, उत्तर प्रदेश में 9733, मध्यप्रदेश में 9228, पश्चिम बंगाल में 7738, कर्नाटक में 5213, बिहार में 4915, आंध्र प्रदेश में 4510, हरियाणा में 3952, जम्मू कश्मीर में 3467, तेलंगाना में 3496, ओडिशा में 2781, पंजाब में 2515, असम में 2397 और केरल में 1807 । 

कहां कितनी मौत: 

महाराष्ट्र में 2969, तमिलनाडु में 251 ,  दिल्ली में 761, गुजरात में 1219, राजस्थान में 231, मध्यप्रदेश में 399, उत्तर प्रदेश में 257, पश्चिम बंगाल में 383, आंध्र प्रदेश में 73, पंजाब में 50, बिहार में 30, तेलंगाना में 123, कर्नाटक में 59, जम्मू कश्मीर में 39, ओडिशा में 08, हरियाणा में 24, असम में 04 और केरल में 15 ।