Categories

April 18, 2024

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

बिहार-झारखंड के रेलयात्रियों को बड़ी राहत, 20 पैसेंजर ट्रेनों का शुरू होगा परिचालन, देखें लिस्ट

1 min read
Passenger Trains

विशेष डेमू ट्रेन (फाइल फोटो)

पटना. कोरोना केस में कमी आने के बाद भारतीय रेल धीरे-धीरे पटरी पर लौट रही है. पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों के बीच 20 जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन (20 Special Passengers trains) फिर से शुरू होगा. पटना गया रेलखंड, पटना आरा रेलखंड, आरा सासाराम रेलखंड, डेहरी ऑन सोन बरवाडीह रेलखंड, किउल गया रेलखंड, पटना डीडीयू के बीच ट्रेनों का परिचालन (20 Special Passengers trains) शुरू किया जायेगा.

बता दें कि पैसेंजर ट्रेन के परिचालन से उन यात्रियों को राहत मिलेगी, जिन्हें हॉल्ट से ट्रेन पकड़ने आना होता था. इसके अलावा सफर भी सस्ता होगा.

बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने पांच साल बाद शुरू किया जनता दरबार, पहले दिन पहुंचे 146 लोग

इन ट्रेनों का होगा परिचालन: 

03672/03671 आरा सासाराम

53211/53212 सासाराम पटना

53349/53350 डेहरी बरवाडीह

53357/53358 डेहरी बरकाकाना

53627/53630 किउल गया

53615/53616 किउल जमालपुर

03343/03344 गोमो बरवाडीह

53611/53612 डेहरी बरवाडीह

53323/53324  सिंदरी डाउन धनबाद

03337/03338 धनबाद चंद्रपुरा

05253/05254 मुजफ्फरपुर पाटलिपुत्र

05255/05256 समस्तीपुर मुजफ्फरपुर

63287/63288 बरौनी पाटलिपुत्र

03203/03204 पटना डीडीयू

03263/03264 पटना गया

03217/03218 बरौनी दानापुर

03283/03284 बरौनी पटना

03221/03222 पटना आरा

05255/05256 समस्तीपुर मुजफ्फरपुर

0525705258 मुजफ्फरपुर नरकटियागंज

लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुक और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *