Categories

April 19, 2024

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

बिहार में आसमान से फिर बरसी मौत, वज्रपात से 21 लोगों की गई जान

1 min read
lighning in bihar

lighning in bihar

बिहार में एक बार फिर आकाशीय बिजली का कहर टूटा है। राज्य के अलग-अलग जिलों में वज्रपात से मंगलवार को 21 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग झुलस गए। बेगूसराय में सबसे ज्यादा सात लोगों की आकाशीय बिजली से जान गई है। सहरसा,कैमूर और मधेपुरा में दो-दो और भागलपुर, गया, बक्सर, जमुई, मुंगेर व बांका में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वज्रपात से लोगों की मौत पर दुख जताया है और परिजनों को चार-चार लाख रुपये का मुआवजा देने का निर्देश दिया है। सीएम ने लोगों से अपील की है कि वह खराब मौसम के दौरान पूरी सतर्कता बरतें और आपदा प्रबंधन के दिशा-निर्देशों का पालन करें।

यह भी पढ़ें-

बिहार में आकाशीय बिजली से 15 से ज्यादा लोगों की मौत, दस से ज्यादा लोग झुलसे

बता दें कि बिहार में अब तक वज्रपात से सैकड़ों लोगों की मौत हो चुकी है। मौसम विभाग ने 11 जुलाई तक पटना सहित पूरे बिहार में सामान्य से मध्यम बारिश का अंदेशा जताया है। पश्चिमी चम्पारण में बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है। मंगलवार को पटना सहित बक्सर, भबुआ, छपरा, नवादा, मधेपुरा और खगड़िया में कई जगहों पर बारिश हुई है। अगले दो से तीन दिनों तक राज्य में बारिश की संभावना है।

बिहार में पिछले सप्ताह भी आकाशीय बिजली ने तबाही मचाई थी । दो जुलाई को पटना में 6, पूर्वी चंपारण में 4, समस्तीपुर में 7, कटिहार में 3, शिवहर व मधेपुरा में 2-2 तथा पूर्णिया और पश्चिमी चंपारण जिले में एक-एक लोगों की मौत हुई थी । वहीं तीन जुलाई को समस्तीपुर में 3, लखीसराय में 2 और गया, बांका और जमुई में एक-एक व्यक्ति की वज्रपात से मौत हुई। फिर चार जुलाई को आरा में 6, सारण में पांच. सासाराम के 3, गया, पटना और बक्सर में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई थी। वहीं सीवान में चार, आरा में तीन, बक्सर में चार, पटना में दो और भभुआ में तीन लोग झुलस गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *