Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

Corona Update: देश में पिछले 24 घंटे में 22,711 नये केस, एक दिन में मिलने वाले मरीजों की सबसे बड़ी संख्या

1 min read
Corona case

बिहार में कोरोना के 2701 नये मरीज

नई दिल्ली. भारत में कोविड-19 के मामले ने पिछले 24 घंटे में सारे रिकॉर्ड तोड़ दिये है। देश में पहली बार एक दिन में 22 हजार से ज्यादा मरीज मिले हैं । केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (Health and Family welfare Ministry) की तरफ से शुक्रवार की सुबह जारी किये गये आंकड़े के मुताबिक पिछले 24 घंटे में देश में 22,711 नये केस मिले हैं। अब देश में कोरोना के मरीजों की संख्या 648,315 हो गई है। देश में 235,433 लोगों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है, जबकि 227,439 एक्टिव केस हैं। कोरोना वायरस की चपेट में आकर अब तक 18,655 लोगों की मौत हुई है । पिछले 24 घंटे में 14335 लोग स्वस्थ हुए हैं जबकि 442 लोगों की मौत हुई है ।

पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र (Maharashtra) में 6364, तमिलनाडु (Tamilnadu) में 4329 और दिल्ली (Delhi) में 2520 नये मामले सामने आये हैं, वहीं तेलंगाना, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में भी मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है । पिछले 24 घंटे में तेलंगाना में 1892, कर्नाटक में 1694 और आंध्र प्रदेश में 837 नये केस सामने आये हैं । यूपी में पिछले 24 घंटे में 972 नये मरीज मिले हैं। तमिलनाडु में कोरोना के मरीजों की संख्या एक लाख को पार कर गई है । असम, ओडिशा और बिहार  में भी कोरोना के मरीजों का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है ।

कहां कितने मरीज:
महाराष्ट्र में 192,990, तमिलनाडु में 102,721, दिल्ली में 94695, गुजरात में 34600, उत्तर प्रदेश में 25797, पश्चिम बंगाल में 20488, तेलंगाना में 20462, कर्नाटक में 19710, राजस्थान में 19052, आंध्र प्रदेश में 16934, हरियाणा में 16003, मध्य प्रदेश में 14297, बिहार में 10954, असम में 9673, ओडिशा में 8106, जम्मू कश्मीर में 8019, पंजाब में 5937 और केरल 4964 ।

कहां कितनी मौत:
महाराष्ट्र में 8376, तमिलनाडु में 1385, दिल्ली में 2923, गुजरात में 1904, उत्तर प्रदेश में 749, पश्चिम बंगाल में 717, तेलंगाना में 283, कर्नाटक में 293, राजस्थान में 440, आंध्र प्रदेश में 206, हरियाणा में 255, मध्य प्रदेश में 593, बिहार में 84, असम में 14, ओडिशा में 29, जम्मू कश्मीर में 119, पंजाब में 157 और केरल में 25 ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.