बिहार में मिले कोरोना के 276 नये मरीज, 12140 पहुंचा मरीजों का आंकड़ा

झारखंड में कोरोना के रिकॉर्ड 686 नये मामले सामने आये
बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 276 नये मरीज मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी किये गये आंकड़े राज्य में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 12140 पहुंच गई है । 9014 मरीज कोरोना को मात देकर घर लौट चुके हैं, जबकि अब तक 97 लोगों की इस वायरस से मौत हो चुकी है। सोमवार को सबसे ज्यादा पटना में 55 और दरभंगा में 27 नये मरीज मिले।
इसके अलावा अरवल में पांच, बांका में दो, भागलपुर में 25, भोजपुर में पांच, पूर्वी चंपारण में 15, गोपालगंज में छह, जमुई में चार, जहानाबाद में छह, कटिहार में आठ, खगड़िया में नौ, किशनगंज में चार, मधेपुरा में छह, मधुबनी में सात, मुंगेर में 11, मुजफ्फरपुर में सात, नालंदा में 15, नवादा में चार, पूर्णिया में तीन, रोहतास में छह, सहरसा में तीन, समस्तीपुर में चार, सारण में पांच, शिवहर में दो, सीतामढ़ी में एक, सीवान में आठ, सुपौल में 10 और पश्चिमी चंपारण में 13 नये मरीज मिले हैं।
बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 73.90 है, वहीं राज्य में अब तक दो लाख 63 हजार के करीब सैंपल की जांच की जा चुकी है। राजधानी पटना में कोरोना के मरीजों की संख्या एक हजार को पार कर गई है। वहीं भागलपुर, मधुबनी, बेगूसराय, मुजफ्फरपुर और सीवान में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़े हैं । पटना में सबसे ज्यादा इस वायरस से 12 लोगों की मौत हुई है।
कहां कितने मरीज:
पटना में 1058, भागलपुर में 615, मधुबनी में 511, बेगूसराय में 528, मुजफ्फरपुर में 496, सीवान में 490, मुंगेर में 419, नालंदा में 384, दरभंगा में 383, समस्तीपुर में 377, रोहतास में 377, नवादा में 364, कटिहार में 365, खगड़िया में 336, पूर्णिया में 313, गोपालगंज में 309, पश्चिमी चम्पारण में 295, औरंगाबाद में 287, सुपौल में 285, भोजपुर में 281, जहानाबाद में 279, गया में 275, सारण में 272, सहरसा में 268, पूर्वी चम्पारण में 260, वैशाली में 245, बांका में 245, बक्सर में 240, मधेपुरा में 223, कैमूर में 208, किशनगंज में 204, शेखपुरा में 170, सीतामढ़ी में 154, लखीसराय में 142, अररिया में 138, अरवल में 125, जमुई में 108 और शिवहर में 101 कोरोना के केस हैं ।