Black Fungus

बिहार में एक साथ मिले कोरोना के 349 पॉजिटिव केस, 11460 पहुंचा आंकड़ा

बिहार में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है । शनिवार को राज्य में एक साथ 349 नये पॉजिटिव केस सामने आये हैं, जिसके बाद राज्य में कोरोना के मरीजों की संख्या 11460 पहुंच गई है । सहरसा में सबसे ज्यादा 53 और मुजफ्फरपुर में 44 नये मरीज मिले हैं। राज्य में 8488 लोग कोरोना को मात देकर घर लौट चुके हैं, जबकि 88 लोगों की इस वायरस से मौत हुई है। शनिवार को ही राज्य में चार मरीजों की कोरोना से मौत हो गई। अब तक राज्य में 2,51,097 सैंपल की जांच हुई है, पिछले 24 घंटे में राज्य में 7930 सैंपल की जांच की गई है। वहीं राज्य में कोरोना के मरीजों का रिकवरी रेट 74.09 फीसदी है।

स्वास्थ्य विभाग के पहले अपडेट में औरंगाबाद में दो, बांका में दो, भागलपुर में 14, भोजपुर में 20, बक्सर में दो, दरभंगा में 14, गया में 34, गोपालगंज में 13, जमुई में एक, कैमूर में तीन, खगड़िया में 16, किशनगंज में चार, लखीसराय में एक, मधेपुरा में छह, मधुबनी में पांच, मुंगेर में पांच, मुजफ्फरपुर में 44, नालंदा में 19, नवादा में छह, पटना में 24, रोहतास में सात, सहरसा में 53, समस्तीपुर में दो, सारण में 24, शेखपुरा में एक, सीतामढ़ी में एक, वैशाली में पांच और पश्चिमी चंपारण में 21 नये मरीज मिले हैं ।

बिहार में कहां कितने मरीज:
पटना में 965, भागलपुर में 565, मधुबनी में 494, बेगूसराय में 476, सीवान में 453, मुंगेर में 396, मुजफ्फरपुर में 444, समस्तीपुर में 366, रोहतास में 370, कटिहार में 355, नवादा में 339, दरभंगा में 351, खगड़िया में 321, पूर्णिया में 310, गोपालगंज में 304, नालंदा में 346, सुपौल में 272, औरंगाबाद में 283, सारण में 281, जहानाबाद में 257, भोजपुर में 273, बांका में 236, बक्सर में 232, गया में 266, पश्चिमी चम्पारण में 264, सहरसा में 248, पूर्वी चम्पारण में 242, वैशाली में 216, मधेपुरा में 219, कैमूर में 208, किशनगंज में 194, शेखपुरा में 167, सीतामढ़ी में 150, अररिया में 133, लखीसराय में 136, अरवल में 117, शिवहर में 96 और जमुई में 93 कोरोना के केस हैं ।