Black Fungus

बिहार में कोरोना से पांच और मरीजों की मौत, राज्य में दस हजार के पास पहुंचा आंकड़ा


बिहार में कोरोना वायरस (Corona Virus) से मंगलवार को पांच और मरीजों की मौत हो गई, अब राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 68 पहुंच गई है। रोहतास में दो, पूर्वी चंपारण, गया और नालंदा में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है । वहीं मंगलवार को ही 370 नये मरीज मिलने के बाद राज्य में कोरोना के संक्रमित मरीजों (Corona Positive Case) की संख्या 10 हजार के पास पहुंच गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किये गये आंकड़े के मुताबिक राज्य में कोरोना के मरीजों की संख्या 9988 है। राज्य में 7544 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है । वहीं अब तक 2,20,890 सैम्पल की जांच की गई है। बिहार में कोरोना के मरीजों की रिकवरी रेट 77 फीसदी है।

स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी किये गये पहले अपडेट में अरवल में पांच, बेगूसराय में पांच, भागलपुर में आठ, बक्सर में एक, दरभंगा में एक, पूर्वी चंपारण में चार, गया में सात, जमुई में एक, जहानाबाद में तीन, कैमूर में पांच, कटिहार में तीन, किशनगंज में आठ, मधेपुरा में आठ, मधुबनी में आठ, मुंगेर में नौ, मुजफ्फरपुर में चार, पटना में 17, पूर्णिया में एक, रोहतास में एक, समस्तीपुर में नौ, शेखपुरा में पांच, सीतामढ़ी में चार, सीवान में दो, सुपौल में छह और पश्चिमी चंपारण में एक नया मरीज मिला है ।

वहीं दूसरे अपडेट में औरंगाबाद में 11, बांका में चार, बेगूसराय में 31, भोजपुर में नौ, पूर्वी चंपारण में तीन, गया में एक, गोपालगंज में एक, जमुई में एक, कैमूर में पांच, कटिहार में 23, खगड़िया में पांच, किशनगंज में एक, मधेपुरा में दो, मुंगेर में नौ, मुजफ्फरपुर में एक, नालंदा में 10, नवादा में 20, पटना में 22, पूर्णिया में एक, रोहतास में सात, समस्तीपुर में 12, सारण में एक, सीतामढ़ी में पांच, सीवान में सात, सुपौल में आठ, वैशाली में 28 और पश्चिमी चंपारण में 12 मरीज मिले।

बिहार में कहां कितने मरीज:
पटना में 735, भागलपुर में 494, मधुबनी में 456, बेगूसराय में 452, सीवान में 419,  मुंगेर में 364, रोहतास में 342, समस्तीपुर में 362, खगड़िया में 304, कटिहार में 340, पूर्णिया में 297, मुजफ्फरपुर में 313, दरभंगा में 306, नवादा में 306, गोपालगंज में 256, जहानाबाद में 252, सुपौल में 250, बांका में 229, बक्सर में 227, भोजपुर में 229, औरंगाबाद में 230, सारण में 212, नालंदा में 235, गया में 210, मधेपुरा में 203, पूर्वी चम्पारण में 217, सहरसा में 175, कैमूर में 181, किशनगंज में 168, पश्चिमी चम्पारण में 199, वैशाली में 188, शेखपुरा में 153, सीतामढ़ी में 142, अररिया में 127, लखीसराय में 127, अरवल में 110, शिवहर में 91 और जमुई में 78 कोरोना के केस हैं ।

स्वस्थ हुए:
पटना में 326, भागलपुर में 336, मधुबनी में 298, सीवान में 354, बेगूसराय में 343, मुंगेर में 296, रोहतास में 317, समस्तीपुर में 245, खगड़िया में 293, कटिहार में 242, पूर्णिया में 266, मुजफ्फरपुर में 232, दरभंगा में 257, नवादा में 213, गोपालगंज में 184, जहानाबाद में 218, सुपौल में 210, बांका में 198, बक्सर में 209, भोजपुर में 157, औरंगाबाद में 187, सारण में 177, नालंदा में 164, गया में 147, मधेपुरा में 145, पूर्वी चम्पारण में 164, सहरसा में 153, कैमूर में 147, किशनगंज में 136, पश्चिमी चम्पारण में 130, वैशाली में 121, शेखपुरा में 126, सीतामढ़ी में 126, अररिया में 102, लखीसराय में 83, अरवल में 87, शिवहर में 77 और जमुई में 54 कोरोना के केस हैं ।

कहां कितनी मौत:
पटना में सात, सारण में पांच, दरभंगा में पांच, बेगूसराय में चार, रोहतास में चार,  वैशाली में तीन, गया में तीन, जहानाबाद में तीन, खगड़िया में तीन, सीवान में दो, सीतामढ़ी में दो, शिवहर में एक, समस्तीपुर में दो, पूर्वी चंपारण में दो, पश्चिमी चंपारण में एक, नवादा में तीन, नालंदा में चार, मुजफ्फरपुर में दो, मुंगेर में एक, मधुबनी में दो, मधेपुरा में एक, कटिहार में एक, जमुई में एक,  भोजपुर में दो, भागलपुर में एक, औरंगाबाद में एक, अरवल में एक और अररिया में एक।