बिहार की राजधानी पटना में पीएनबी बैंक से दिनदहाड़े 52 लाख से अधिक की लूट
1 min read
Loot in Patna
बिहार (BIHAR) में बेखौफ अपराधियों का कहर जारी है । सोमवार को अपराधियों ने राजधानी पटना (Patna) में दिनदहाड़े पंजाब नेशनल बैंक (PNB) से 52 लाख से अधिक रूपये लूट लिये । अपराधियों ने हथियार के बल पर कर्मचारियों को कब्जे में ले लिया था, लूट की घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी घटनास्थल से फरार हो गये । घटना अनीसाबाद (ANISABAD) थाना क्षेत्र की है । घटना की सूचना के बाद एसएसपी उपेंद्र शर्मा सहित कई पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे ।
मिली जानकारी के अनुसार अनीसाबाद (ANISABAD) थाना क्षेत्र के बेऊर इलाके में स्थित पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में सोमवार की दोपहर साढ़े तीन बजे 10- 12 की संख्या में अपराधी मुंह मे नकाब लगाकर घुस गये और कर्मचारियों को हथियार के बल पर कब्जे में ले लिया और 52 लाख रूपये लूट लिये । लूट का विरोध करने पर ग्राहकों के साथ हाथापाई भी की गई है। सभी अपराधी बाइक पर सवार होकर आए थे और वारदात को अंजाम देकर निकल गये। वहीं एसएसपी उपेंद्र शर्मा (SSP UPENDRA SHARMA) ने कहा कि बैंक कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की तलाश की जा रही है ।
वहीं घटना के बाद आरजेडी (RJD) ने कानून- व्यवस्था के मुद्दे पर सवाल उठाये हैं । आरजेडी (RJD) ने कहा कि नीतीश का जंगलराज एक बार फिर उजागर हो गया । दिनदहाड़े पटना में लूट की वारदात हो गई, मगर पुलिस का कहीं अता पता नहीं है ।
नीतीश का जंगलराज फिर उजागर!
CM के नाक तले राजधानी पटना में हुई अभी अभी बैंक लूट!
मुख्यमंत्री आवास से बमुश्किल 1 किलोमीटर की दूरी पर PNB बैंक में लूट!
₹60 लाख से ऊपर की हुई दिन दहाड़े लूट जबकि पुलिस प्रशासन उपवास में लीन!
कर्मचारियों को मार मार कर अधमरा किया पर पुलिस नहीं पहुँची! pic.twitter.com/F4zK3jNJkK— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) June 22, 2020
इस इलाके में लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है, वह काफी भीड़भाड़ वाला इलाका है, ऐसे में कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठने लगे हैं ।