Corona active case in Bihar

बिहार में मिले कोरोना के 704 नये मरीज, 14 हजार के करीब पहुंची मरीजों की संख्या, 109 की मौत

बिहार में कोरोना के मरीजों की संख्या में पिछले दो दिनों में काफी तेजी देखने को मिली है। राज्य में पिछले दो दिन में 1400 से ज्यादा मरीज मिले हैं। गुरूवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किये गये आंकड़े के मुताबिक राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 704 नये मरीज मिले हैं। बिहार की राजधानी पटना में सबसे ज्यादा 132 मामले सामने आये हैं, इसके अलावा वैशाली में 73 और भागलपुर में 63 नये केस मिले हैं। अब राज्य में कोरोना के मरीजों की संख्या 13978 पहुंच गई है। राज्य में 9792 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि इस वायरस से 109 लोगों की मौत हुई है। बुधवार को राज्य में सबसे ज्यादा 749 मरीज मिले थे।

पिछले 24 घंटे में अररिया में आठ, अरवल में पांच, औरंगाबाद में सात, बांका में 20, बेगूसराय में 44, भागलपुर में 63, भोजपुर में दो, बक्सर में 11, दरभंगा में चार, पू्र्वी चंपारण में 11, गया में 10, गोपालगंज में 17, जमुई में एक, कैमूर में तीन, कटिहार में चार, खगड़िया में 37, किशनगंज में आठ, लखीसराय में आठ, मधुबनी में आठ, मुंगेर में 29, मुजफ्फरपुर में 39, नालंदा में 42, नवादा में सात, पटना में 132, पूर्णिया में चार, रोहतास में 19, समस्तीपुर में 19, सारण में 15, शिवहर में तीन, सीतामढ़ी में एक, सीवान में 18, सुपौल में सात, वैशाली में 73 और पश्चिमी चंपारण में 23 नये मरीज मिले हैं।

कहां कितने मरीज:
पटना में 1485, भागलपुर में 756, मधुबनी में 561, बेगूसराय में 639, मुजफ्फरपुर में 567, सीवान में 547, मुंगेर में 502, समस्तीपुर में 406, रोहतास में 405, नालंदा में 431, नवादा में 414, कटिहार में 393, दरभंगा में 396, खगड़िया में 389, पूर्णिया में 343, गोपालगंज में 396, औरंगाबाद में 301, पश्चिमी चम्पारण में 322, गया में 331, भोजपुर में 292, सुपौल में 326, जहानाबाद में 305, सारण में 301, सहरसा में 276, पूर्वी चम्पारण में 290, वैशाली में 323, बांका में 282, बक्सर में 269, मधेपुरा में 238, कैमूर में 218, किशनगंज में 229, शेखपुरा में 188, सीतामढ़ी में 168, लखीसराय में 165, अररिया में 157, अरवल में 144, जमुई में 104 और शिवहर में 106 कोरोना के केस हैं ।

स्वस्थ हुए:
पटना में 642, भागलपुर में 502, मधुबनी में 431, बेगूसराय में 443, सीवान में 416, मुंगेर में 336, मुजफ्फरपुर में 376, समस्तीपुर में 340, रोहतास में 339, कटिहार में 317, नवादा में 308, दरभंगा में 295, खगड़िया में 300, पूर्णिया में 287, गोपालगंज में 263, नालंदा में 240, सुपौल में 288, औरंगाबाद में 198, सारण में 205, जहानाबाद में 246, भोजपुर में 217, बांका में 235, बक्सर में 224, गया में 198, पश्चिमी चम्पारण में 202, सहरसा में 186, पूर्वी चम्पारण में 232, वैशाली में 180, मधेपुरा में 183, कैमूर में 179, किशनगंज में 172, शेखपुरा में 147, सीतामढ़ी में 128, अररिया में 121, लखीसराय में 132, अरवल में 109, शिवहर में 91 और जमुई में 84 ।

मौत:
पटना में 13, भागलपुर में 07, मधुबनी में 02, बेगूसराय में 04, सीवान में 05, मुंगेर में 01, मुजफ्फरपुर में 05, समस्तीपुर में 07, रोहतास में 06, कटिहार में 01, नवादा में 03, दरभंगा में 07, खगड़िया में 03, नालंदा में 05, औरंगाबाद में 01, सारण में 05, जहानाबाद में 03, भोजपुर में 03, गया में 03, पश्चिमी चम्पारण में 03, पूर्वी चम्पारण 05, वैशाली में 04, मधेपुरा में 01, कैमूर में 02, किशनगंज में 02, सीतामढ़ी में 03, अररिया में 02, अरवल में 01, शिवहर में 01 और जमुई में 01 ।