
(Image credit- @Saurav6394 X)
SL VS AUS 2nd Test: ऑस्ट्रेलिया की टीम ने दूसरे टेस्ट (SL VS AUS 2nd Test) में श्रीलंका को नौ विकेट से हराकर 14 साल बाद श्रीलंका में टेस्ट सीरीज अपने नाम किया है. गॉल में खेले गए दूसरे टेस्ट (SL VS AUS 2nd Test) के चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की. ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 75 रन का लक्ष्य था, जिसे टीम ने एक विकेट खोकर हासिल कर लिया. इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया है. पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को पारी और 242 रन से हराया था जो श्रीलंका की टेस्ट में सबसे बड़ी हार थी.
उस्मान ख्वाजा 27 रन और मार्नस लाबुशेन 26 रन बनाकर नाबाद रहे. ऑस्ट्रेलिया ने ट्रेविस हेड (20) के रुप में एकमात्र विकेट गंवाया. मैच (SL VS AUS 2nd Test) में 156 रन की पारी खेलने वाले एलेक्स कैरी को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया, वहीं स्टीव स्मिथ प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए.
14 साल बाद श्रीलंका में टेस्ट सीरीज जीता ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया ने 14 साल बाद श्रीलंका में टेस्ट सीरीज (SL VS AUS 2nd Test) जीती है. इससे पहले साल 2011 में ऑस्ट्रेलिया को श्रीलंका में टेस्ट सीरीज में जीत मिली थी. ऑस्ट्रेलिया को 2016 टेस्ट सीरीज में 0-3 से हार का सामना करना पड़ा था, वहीं 2022 में खेली गई टेस्ट सीरीज 1-1 की बराबरी पर खत्म हुई थी.
टेस्ट में सबसे तेज 10 हजार रन बनाने वाले बैटर्स, सचिन से आगे निकले स्टीव स्मिथ
दूसरे टेस्ट मैच का स्कोरकार्ड ( (SL VS AUS 2nd Test)
श्रीलंका पहली पारी- 257/10- (कुसल मेंडिस- 85 नाबाद, दिनेश चांदीमल- 74, मिचेल स्टॉर्क- तीन विकेट, मैथ्यू कुहनेमैन- तीन विकेट, नाथन लियोन- तीन विकेट)
ऑस्ट्रेलिया पहली पारी- 414/10 (एलेक्स कैरी- 156, स्टीव स्मिथ- 131, प्रभाथ जयसूर्या- पांच विकेट)
श्रीलंका दूसरी पारी- 231/10 (एंजलो मैथ्यूज- 76 रन, कुसल मेंडिस- 50 रन, मैथ्यू कुहनेमैन- चार विकेट, नाथन लियोन- चार विकेट)
ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी- 75/1- ऑस्ट्रेलिया ने नौ विकेट से जीता मुकाबला.