फॉर्म में लौटे ‘हिटमैन’, इंग्लैंड के खिलाफ जड़ा धमाकेदार शतक, भारत का सीरीज पर कब्जा

(Image credit- BCCI X)
Rohit Sharma century: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा आखिरकार फॉर्म में लौटे और इंग्लैंड के खिलाफ धमाकेदार शतक (Rohit Sharma century) जड़ा, जिससे भारत ने इंग्लैंड को दूसरे वनडे मैच में चार विकेट से हराकर वनडे सीरीज पर कब्जा कर लिया. टी-20 सीरीज के बाद टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज जीता है.
रोहित शर्मा ने वनडे करियर का 32वां शतक (Rohit Sharma century) लगाया. रोहित 90 गेंद में 119 रन की पारी खेली. भारतीय कप्तान ने इस पारी में 12 चौके और सात छक्के लगाए.
कटक के बाराबती स्टेडियम में खेले गए मैच में इंग्लैंड ने भारत के सामने जीत के लिए 305 रन का लक्ष्य रखा था, भारतीय टीम ने 44.3 ओवर में छह विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. रोहित शर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया.
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर चुनी थी बल्लेबाजी
इंग्लैंड की टीम ने इस मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया. बेन डकेट (65) और जो रूट (68) ने अर्धशतकीय पारी खेली. उनके अलावा लियाम लिविंगस्टन ने 41 रन, जोस बटलर ने 34 रन और हैरी ब्रूक ने 31 रन की पारी खेली. इंग्लैंड की टीम 49.5 ओवर में 304 रन पर ढेर हो गई.
Champions Trophy जीतना ही नहीं, भारत को हराना…पाकिस्तान के PM शाहबाज शरीफ का बड़ा बयान
रोहित-गिल ने की धमाकेदार शुरूआत
305 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने धमाकेदार शुरुआत की. दोनों बल्लेबाजों के बीच 16.4 ओवर में 136 रन की ओपनिंग साझेदारी हुई. शुभमन गिल ने अर्धशतक जड़ा और 52 गेंद में 60 रन (09 चौके, 01 छक्का) की पारी खेलकर आउट हुए. रोहित शर्मा इस मैच से फॉर्म में लौटे और धमाकेदार शतक (Rohit Sharma century) जड़ा.
SL VS AUS: ऑस्ट्रेलिया ने 14 साल बाद श्रीलंका में टेस्ट सीरीज पर किया कब्जा
रोहित शर्मा ने जड़ा वनडे करियर का 32वां शतक
रोहित शर्मा ने वनडे करियर का 32वां शतक (Rohit Sharma century) जड़ा और 76 गेंद में अपनी सेंचुरी पूरी की. रोहित ने रोहित 90 गेंद में 119 रन की पारी में 12 चौके और 07 छक्के लगाए.
विराट कोहली ने किया निराश
टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली लंबे समय बाद व्हाइट बॉल क्रिकेट में वापस लौटे, मगर वह इस मैच में प्रभाव नहीं छोड़ सके और सिर्फ पांच रन की पारी खेलकर पवेलियन लौट गए.
श्रेयस अय्यर ने 44 रन की पारी खेली. केएल राहुल (10) और हार्दिक पांड्या (10) ने निराश किया. अक्षर पटेल ने नाबाद 41 रन और रविंद्र जडेजा ने नाबाद 11 रन की पारी खेली.