विराट कोहली की पारी से भारत ने ऑस्ट्रेलिया को चटाई धूल, चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में बनाई जगह

0
Spread the love

IND VS AUS: भारत के सामने जीत के लिए 265 रन का लक्ष्य था, भारतीय टीम ने 48.1 ओवर में टारगेट को हासिल कर लिया.

Ind vs Aus

(Image credit- X)

Spread the love

Ind vs Aus: विराट कोहली (84 रन) की दमदार पारी से भारत ने ऑस्ट्रेलिया (Ind vs Aus) को चार विकेट से हराकर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में जगह बना ली है. भारत के सामने जीत के लिए 265 रन का लक्ष्य था, भारतीय टीम ने 48.1 ओवर में टारगेट को हासिल कर लिया. इस जीत के साथ भारत ने ऑस्ट्रेलिया से 2023 वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में मिली हार का बदला भी ले लिया है.

विराट कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया. भारतीय टीम का 09 फरवरी को फाइनल में सामना साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा. दूसरा सेमीफाइनल 05 फरवरी को खेला जाएगा.

264 रन पर ढेर हुई ऑस्ट्रेलिया की टीम

ऑस्ट्रेलिया (Ind vs Aus) की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.3 ओवर में 264 रन पर ढेर हो गई. स्टीव स्मिथ ने सबसे ज्यादा 71 रन बनाए, वहीं एलेक्स कैरी ने 61 रन की पारी खेली. भारत के लिए सबसे बड़ा खतरा कहे जाने वाले ट्रैविस हेड 39 रन ही बना सके. मोहम्मद शमी ने भारत के लिए सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए. रविंद्र जडेजा और वरुण चक्रवर्ती को दो-दो सफलता मिली.

टीम इंडिया (Ind vs Aus) ने लक्ष्य का पीछा करते हुए शुभमन गिल (08) का विकेट जल्दी गंवा दिया. कप्तान रोहित शर्मा भी 28 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौट गए.

कोहली की मैच विनिंग पारी

गिल, रोहित के आउट होने के बाद विराट कोहली ने मोर्चा संभाला और उन्होंने श्रेयस अय्यर (45) के साथ 91 रन जोड़े. कोहली ने अक्षर पटेल (27) के साथ भी 44 रन जोड़े. इसके अलावा उन्होंने केएल राहुल के साथ 47 रन की पार्टनरशिप की. विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में 73वां अर्धशतक लगाया और 84 रन की पारी खेलकर आउट हुए. कोहली ने एक बार फिर चेज मास्टर का किरदार निभाया.

हार्दिक पांड्या ने 24 गेंद में 28 रन की तेजतर्रार पारी खेली. केएल राहुल (नाबाद 42 रन) और रविंद्र जडेजा (नाबाद 02 रन) ने भारत को जीत दिलाई. केएल राहुल ने छक्का लगाकर टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में पहुंचाया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *