
(Image credit- IPL X)
Priyansh Arya century: युवा बल्लेबाज प्रियांश आर्य के पहले आईपीएल शतक की मदद से पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 में तीसरी जीत दर्ज की है. मंगलवार को खेले गए मैच में पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स को 18 रन से हरा दिया. चेन्नई सुपरकिंग्स की आईपीएल 2025 में यह चौथी हार है.
पंजाब किंग्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपरकिंग्स के सामने जीत के लिए 220 रन का लक्ष्य रखा. पंजाब किंग्स ने 20 ओवर में छह विकेट पर 219 रन बनाए. प्रियांश आर्य ने 42 गेंद में 103 रन (Priyansh Arya century) की पारी खेली. इस पारी में उन्होंने सात चौके और नौ छक्के लगाए. शशांक सिंह ने 36 गेंद में नाबाद 52 रन और मार्को यानसेन ने 19 गेंद में नाबाद 34 रन बनाए.
चेन्नई की टीम टारगेट का पीछा करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट पर 201 रन ही बना सकी. डेवॉन कॉनवे ने सबसे ज्यादा 69 रन (49 बॉल) बनाए. शिवम दुबे ने 27 गेंद में 42 रन और रचिन रविंद्र ने 36 रन का योगदान दिया. महेंद्र सिंह धोनी ने 12 गेंद में 27 रन की पारी खेली.