MS Dhoni आईपीएल 2025 में CSK की करेंगे कप्तानी, रुतुराज गायकवाड़ चोट की वजह से पूरे सीजन से बाहर

0
Spread the love

CSK के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा कि एमएस धोनी कप्तान के रुप में वापस लौट रहे हैं और वह आईपीएल 2025 के बाकी सीजन में चेन्नई सुपरकिंग्स का नेतृत्व करेंगे.

MS Dhoni

(Image credit- X)

Spread the love

MS Dhoni CSK Captain in Ipl 2025: आईपीएल 2025 के बीच चेन्नई सुपरकिंग्स को बड़ा झटका लगा है. टीम के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ कोहनी में चोट की वजह से आईपीएल 2025 के पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं, गायकवाड़ की जगह एमएस धोनी (MS Dhoni) इस सीजन अब चेन्नई सुपरकिंग्स का नेतृत्व करेंगे.

चेन्नई सुपरकिंग्स के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने केकेआर के खिलाफ 11 अप्रैल को होने वाले मैच से पहले इसकी पुष्टि की है. स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा कि एमएस धोनी (MS Dhoni) कप्तान के रुप में वापस लौट रहे हैं और वह आईपीएल 2025 के बाकी सीजन में चेन्नई सुपरकिंग्स का नेतृत्व करेंगे.

जोफ्रा ऑर्चर की गेंद पर चोटिल हुए थे गायकवाड़

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की गेंद कोहनी पर जा लगी थी. उस मैच के बाद से ही गायकवाड़ संघर्ष करते हुए नजर आ रहे थे

चेन्नई सुपरकिंग्स का निराशानजक प्रदर्शन

चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए आईपीएल 2025 अब तक निराशानजक रहा है, चेन्नई की टीम को चार मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है. टीम को एकमात्र जीत मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपने घर में मिली है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *