Virat Kohli Hundred (Image credit- BCCI X)
Virat Kohli century: भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का बल्ला धोनी के घर रांची में जमकर गरजा. कोहली ने वनडे इंटरनेशनल में 52वां शतक (Virat Kohli Century) जड़ा, जिससे भारतीय टीम ने पहले वनडे में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 17 रन से जीत दर्ज की. कोहली के अलावा कुलदीप यादव ने भी गेंद से कमाल दिखाया और चार विकेट अपने नाम किए.
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली के 120 बॉल में 135 रन (11 चौके, 07 छक्के), रोहित शर्मा (57) और केएल राहुल (60) के अर्धशतक की मदद से 50 ओवर में आठ विकेट पर 349 रन बनाए. साउथ अफ्रीका की टीम इसके जवाब में मार्को जानसेन (39 बॉल में 70 रन), मैथ्यू ब्रीत्जके (72) और कार्बिन बॉश (67) के अर्धशतक के बावजूद 49.2 ओवर में 332 रन के स्कोर पर ढेर हो गई. कुलदीप यादव के चार विकेट के अलावा हर्षित राणा ने तीन विकेट चटकाए. विराट कोहली (Virat Kohli Century) को उनकी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
WTC Points Table Standings: साउथ अफ्रीका को हुआ बंपर फायदा, पाकिस्तान से नीचे खिसकी टीम इंडिया
मैच में बने कई बड़े रिकॉर्ड्स
विराट कोहली ने वनडे करियर का 52वां शतक (Virat Kohli Century) जड़ा, वह एक फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा, जिनके नाम 51 शतक (टेस्ट फॉर्मेट) का रिकॉर्ड था.
विराट कोहली भारत- साउथ अफ्रीका वनडे मैच में सबसे ज्यादा शतक (छह शतक) लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने सचिन को पीछे छोड़ा, जिनके नाम पांच शतक लगाने का रिकॉर्ड था.
विराट कोहली ने भारत- साउथ अफ्रीका वनडे मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में जैक कैलिस (1535 रन) को पीछे छोड़ दिया है. सचिन तेंदुलकर 2001 रन के साथ इस लिस्ट में टॉप पर है. कोहली के नाम 1600 से ज्यादा रन हो गए हैं.
रोहित शर्मा ने वनडे में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया. रोहित शर्मा ने शाहिद अफरीदी (351 छक्के) को पीछे छोड़ा. रोहित शर्मा के नाम अब 352 छक्के हो गए हैं.
