Ind vs SA 3rd ODI: यशस्वी जायसवाल का शतक, भारत ने वनडे सीरीज पर 2-1 से किया कब्जा, मैच में बने कई रिकॉर्ड्स

0
Team India Win

Team India Win (Image credit- BCCI X Video)

Spread the love

IND VS SA 3rd ODI: यशस्वी जायसवाल के वनडे करियर के पहले शतक और रोहित शर्मा, विराट कोहली के अर्धशतक की मदद से भारत ने वनडे सीरीज पर कब्जा कर लिया है. शनिवार को खेले गए तीसरे वनडे मैच (IND VS SA 3rd ODI) में भारत ने साउथ अफ्रीका को नौ विकेट से हराकर सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया. यशस्वी जायसवाल को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया, वहीं विराट कोहली प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए.

साउथ अफ्रीका की टीम (IND VS SA 3rd ODI) पहले बल्लेबाजी करते हुए 270 रन (47.5 ओवर) के स्कोर पर ढेर हो गई. डी कॉक ने साउथ अफ्रीका के लिए शतक (106) जड़ा. भारत की तरफ से कुलदीप यादव और प्रसिद्ध कृष्णा ने चार-चार विकेट चटकाए. भारत ने 271 रन के टारगेट को यशस्वी जायसवाल (116) के नाबाद शतक, रोहित शर्मा के 75 रन और विराट कोहली के नाबाद 65 रन (45 गेंद) की मदद से लक्ष्य को 39.5 ओवर में हासिल कर लिया.

India Squad: गिल- पांड्या की वापसी, रिंकू बाहर, साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान

मैच में बने कई रिकॉर्ड्स: (IND VS SA 3rd ODI)

रोहित शर्मा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 20 हजार रन पूरे कर लिए. सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और राहुल द्रविड़ के बाद ऐसा करने वाले वह चौथे भारतीय हैं.

यशस्वी जायसवाल ने वनडे करियर का पहला शतक जड़ा. क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में शतक लगाने वाले यशस्वी जायसवाल छठे भारतीय हैं. उनसे पहले सुरेश रैना, रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली और शुभमन गिल यह कारनामा पहले कर चुके हैं.

क्विंटन डी कॉक ने भारत के खिलाफ सातवां शतक लगाया. यह बतौर विकेटकीपर उनका 23वां शतक है, बतौर विकेटकीपर वह सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में कुमार संगकारा (23) के साथ संयुक्त रूप से टॉप पर पहुंच गए हैं.

विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 20वीं बार प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब जीता. वह इंटरनेशनल क्रिकेट (मेंस) में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब जीतने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने सचिन तेंदुलकर (19) को पीछे छोड़ा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ये भी पढ़ें