Quinton De Kock (Image credit- @ProteasMenCSA X)
IND VS SA 2nd T20I: साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक (46 बॉल में 90 रन) की धमाकेदार पारी से साउथ अफ्रीका ने दूसरे टी-20 मैच (IND VS SA 2nd T20I) में भारत को 51 रन से हरा दिया. साउथ अफ्रीका ने इस जीत के साथ सीरीज को 1-1 की बराबरी पर ला दिया है. साउथ अफ्रीका ने भारत के खिलाफ चार विकेट पर 213 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया, भारतीय टीम 19.1 ओवर में 162 रन ढेर हो गई. डी कॉक को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया. दोनों देशों के बीच तीसरा टी-20 मैच 14 दिसंबर को धर्मशाला में खेला जाएगा.
भारतीय टीम (IND VS SA 2nd T20I) के सामने जीत के लिए 214 रन का टारगेट था, जिसके जवाब में भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने पूरी तरह निराश किया. तिलक वर्मा (34 बॉल में 62 रन) को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका. शुभमन गिल खाता भी नहीं खोल सके, वहीं कप्तान सूर्य कुमार यादव ने सिर्फ पांच रन की पारी खेली. अभिषेक शर्मा ने 17 रन (08 गेंद) और अक्षर पटेल 21 रन (21 बॉल) भी बड़ी पारी नहीं खेल सके.
भारतीय बल्लेबाजों का फ्लॉप शो
भारतीय टीम (IND VS SA 2nd T20I) ने 67 रन के स्कोर पर चार विकेट गंवा दिए थे, इसके बाद तिलक वर्मा और हार्दिक पांड्या (20 रन) ने 51 रन की साझेदारी की. जितेश शर्मा (17 बॉल में 27 रन) ने भी आक्रामक तेवर दिखाए, मगर उनके आउट होते ही टीम इंडिया की उम्मीदें खत्म हो गई. शिवम दुबे (01) ने एक बार फिर निराश किया.बार्टमैन ने 19वें ओवर में तीन विकेट लिए. उन्होंने चार ओवर के स्पेल में चार ओवर में 24 रन देकर चार विकेट लिए.
Ind vs SA 1st T20I: हार्दिक पांड्या ने वापसी मैच में मचाया धमाल, भारत की पहले टी-20 मैच में बड़ी जीत
इससे पहले साउथ अफ्रीका की टीम ने डी कॉक के 46 बॉल में 90 रन (पांच चौके, सात छक्के), डोनोवान फरेरिया के 16 बॉल में नाबाद 30 रन और डेविड मिलर के 12 बॉल में नाबाद 20 रन की मदद से साउथ अफ्रीका ने चार विकेट पर 213 रन बनाए. एडेन मारक्रम ने भी 29 रन की पारी खेली.
अर्शदीप- बुमराह ने जमकर लुटाए रन
भारतीय गेंदबाज अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह ने दूसरे टी-20 मैच में जमकर रन लुटाए. अर्शदीप सिंह ने एक ओवर में 13 बॉल भी डाले. अर्शदीप सिंह ने चार ओवर में 54 रन खर्च किए, वहीं जसप्रीत बुमराह के चार ओवर में 45 रन बने. दोनों प्रमुख गेंदबाजों को कोई सफलता नहीं मिली. वरुण चक्रवर्ती ने दो विकेट चटकाए. हार्दिक पांड्या ने तीन ओवर में 34 रन लुटाए.
