NZ VS WI 2nd Test: न्यूजीलैंड ने नौ विकेट से जीता दूसरा टेस्ट, WTC प्वॉइंट्स टेबल में लगाई छलांग, भारत को नुकसान

0
Spread the love

NZ VS WI 2nd Test: न्यूजीलैंड के सामने दूसरे टेस्ट में जीत के लिए 56 रन का लक्ष्य था, जिसे टीम ने एक विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया. इस जीत के साथ न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की लीड हासिल कर ली है.

NZ VS WI 2nd Test

(Image credit- @BLACKCAPS X)

Spread the love

NZ VS WI 2nd Test: जैकब डफी ने दूसरी पारी में ‘पंजा’ खेला, जिससे वेस्टइंडीज की टीम दूसरी पारी में सिर्फ 128 रन पर ढेर हो गई. न्यूजीलैंड के सामने दूसरे टेस्ट (NZ VS WI 2nd Test) में जीत के लिए 56 रन का लक्ष्य था, जिसे टीम ने एक विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया. इस जीत के साथ न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की लीड हासिल कर ली है. सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच 18 दिसंबर से खेला जाएगा.

जैकब डफी ने लगातार दूसरे टेस्ट (NZ VS WI 2nd Test) में फाइव विकेट हॉस हासिल किया है. न्यूजीलैंड ने इस जीत के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल में छलांग लगाई है. न्यूजीलैंड की टीम प्वॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर पहुंच गई है. न्यूजीलैंड की टीम ने भारत और पाकिस्तान को पीछे छोड़ दिया है. भारतीय टीम अब पांचवें से छठे स्थान खिसक गई है. ऑस्ट्रेलिया की टीम प्वॉइंट्स टेबल में पहले, साउथ अफ्रीका दूसरे और श्रीलंका की टीम तीसरे स्थान पर है.

WTC अंक तालिका (अपडेटेड) – हिंदी

World Test Championship — अंक तालिका (अपडेटेड)

स्थान टीम मैच जीत हार टाई ड्रॉ अंक प्रतिशत (PCT)
1ऑस्ट्रेलिया5500060100.00
2दक्षिण अफ्रीका431003675.00
3श्रीलंका210011666.67
4न्यूज़ीलैंड210011666.67
5पाकिस्तान211001250.00
6भारत944015254.17
7इंग्लैंड724012636.11
8बांग्लादेश20101416.67
9वेस्ट इंडीज़6050146.67

IND VS SA 2nd T20I: डी कॉक की तूफानी पारी से साउथ अफ्रीका ने भारत को हराया, सीरीज में की वापसी

मैच की पूरी कहानी

वेस्टइंडीज की टीम (NZ VS WI 2nd Test) पहली पारी में 205 रन के स्कोर पर ढेर हो गई थी. शाई होप ने सबसे ज्यादा 47 रन बनाए थे, वहीं जॉन कैंपबेल ने 44 रन बनाए. न्यूजीलैंड के गेंदबाज ब्लेयर टिकनेर ने पहली पारी में चार विकेट चटकाए. न्यूजीलैंड की टीम ने इसके जवाब में मिचेल हे के 61 रन और डेवोन कॉनवे के 60 रन की मदद से नौ विकेट पर 278 रन बनाकर पारी घोषित कर दी.

Gabba Test: ऑस्ट्रेलिया ने गाबा टेस्ट में इंग्लैंड को आठ विकेट से रौंदा, WTC प्वॉइंट्स टेबल में हुआ बदलाव

न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 74 रन की लीड हासिल की. चोट की वजह से ब्लेयर टिकनेर दूसरी पारी में गेंदबाजी नहीं कर सके. हालांकि इसके बावजूद न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को दूसरी पारी में महज 128 रन पर समेट दिया और महज 10 ओवर में ही 56 रन के टारगेट को खेल के चौथे दिन आसानी से हासिल कर लिया. दूसरी पारी में जैकब डफी ने फाइव विकेट हॉल हासिल किया. जैकब डफी को प्लेयरप ऑफ द मैच का खिताब दिया गया.

दोनों देशों के बीच खेला गया पहला टेस्ट बराबरी पर खत्म हुआ था. न्यूजीलैंड ने इस जीत के साथ सीरीज में 1-0 की लीड हासिल कर ली है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *