IND U19 VS PAK U19: भारत ने पाकिस्तान को फिर चटाई धूल, अंडर-19 एशिया कप में दर्ज की दूसरी जीत

0
IND U19 VS PAK U19

IND U19 VS PAK U19 (Image credit- BCCI X)

Spread the love

IND U19 VS PAK U19: दीपेश देवेंद्रन (तीन विकेट) और कनिष्क चौहान (तीन विकेट) की घातक गेंदबाजी के दम पर भारत ने अंडर-19 एशिया कप में पाकिस्तान (IND U19 VS PAK U19) को 90 रन से हरा दिया है. भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 46 ओवर में 240 रन पर सिमट गई थी, मगर भारतीय टीम ने पाकिस्तान (IND U19 VS PAK U19) को 41.2 ओवर में 150 रन पर समेट दिया.

भारत की इस टूर्नामेंट में दूसरी जीत है. इससे पहले भारत ने यूएई के खिलाफ जीत हासिल की थी.

भारतीय टीम (IND U19 VS PAK U19) पहले बल्लेबाजी करते हुए 46 ओवर में 240 रन पर ढेर हो गई. आरोन जार्ज ने 85 रन और कनिष्क चौहान ने 46 रन की पारी खेली., मगर इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने कहर बरपा दिया. पाकिस्तान के आठ बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं पार सके. हुज़ैफ़ा एहसान ने सबसे ज्यादा 70 रन की पारी खेली. दीपेश देवेंद्रन और कनिष्क चौहान ने तीन- तीन विकेट चटकाए, वहीं किशन कुमार सिंह को दो सफलता मिली.

शुभमन गिल की वजह से इन स्टार प्लेयर्स को नहीं मिल रहा मौका, रिकॉर्ड भी है शानदार

वैभव सूर्यवंशी ने किया निराश

भारत के 14 साल के बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने निराश किया और वह सिर्फ पांच रन की पारी खेलकर आउट हुए. कप्तान आयुष म्हात्रे 25 गेंदों में 3 छक्कों और 4 चौकों के साथ 38 रन बनाकर पवेलियन लौटे, यहां से आरोन जॉर्ज ने मोर्चा संभाला, उन्होंने 88 गेंदों में 85 रन (12 चौके, एक छक्का) की पारी खेली.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *