IND VS SA 4th T20I: घने कोहरे की वजह से लखनऊ में रद्द हुआ मैच, बीसीसीआई पर उठे सवाल

0
Spread the love

IND VS SA 4th T20I: खराब मौसम की वजह से टॉस में देरी हुई क्योंकि मैदान पर धुंध की चादर छा गई थी, और कई बार जांच के बाद अंपायरों ने आखिरकार मैच रद्द कर दिया

IND VS SA 4th T20I

IND VS SA 4th T20I (Image credit- BCCI X)

Spread the love

IND VS SA 4th T20I: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का चौथा मैच (IND VS SA 4th T20I) लखनऊ में घने कोहरे की वजह से रद्द कर दिया. कोहरे के कारण इस मैच में टॉस भी नहीं हो सका. इस मैच (IND VS SA 4th T20I) के रद्द होने के बाद बीसीसीआई पर सवाल उठ रहे हैं.

अंपायर्स ने छह बार पिच का मुआयना करने के बाद भारतीय समयानुसार रात 9.30 बजे मैच को रद्द करने का फैसला लिया. इससे पहले खराब मौसम की वजह से टॉस में देरी हुई क्योंकि मैदान पर धुंध की चादर छा गई थी और कई बार जांच के बाद अंपायरों ने आखिरकार मैच रद्द कर दिया.

भारतीय टीम पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे है. सीरीज का अगला मुकाबला 19 दिसंबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा.

IPL 2026 Auction: सभी 10 टीमों का पूरा स्क्वाड, कैमरन ग्रीन- माथिशा पथीराना पर लगी सबसे बड़ी बोली

बीसीसीआई पर उठे सवाल

वहीं मैच (IND VS SA 4th T20I) के रद्द होने के बाद बीसीसीआई पर मैच के आयोजन को लेकर सवाल भी उठने लगे हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ पूरी सीरीज के लिए नवंबर और दिसंबर के दौरान न्यू चंडीगढ़, धर्मशाला, लखनऊ, रांची, रायपुर, विशाखापत्तनम, कटक, अहमदाबाद, गुवाहाटी और कोलकाता को आयोजन स्थल के तौर पर चुना गया था. यह वह समय होता है जब लखनऊ, न्यू चंडीगढ़ और धर्मशाला जैसे मेजबान शहरों में प्रदूषण का स्तर आमतौर पर सबसे खराब होता है, ऐसे में इन आयोजन स्थल को चुनते समय इसका ध्यान क्यों नहीं रखा गया.

लखनऊ में प्रदूषण और कोहरे की एक मोटी चादर ने इकाना स्टेडियम को घेर लिया था. स्टेडियम में घने कोहरे के बीच फैंस दूसरी तरफ के स्टैंड्स को मुश्किल से देख पा रहे थे. इससे पहले धर्मशाला में तीसरे टी-20 मैच में भी खिलाड़ियों को ठंड की वजह से काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *