IND VS SA 5th T20I: हार्दिक- तिलक की तूफानी पारी, चक्रवर्ती ने बरपाया कहर, भारत का टी-20 सीरीज पर 3-1 से कब्जा

0
Spread the love

भारत ने साउथ अफ्रीका के सामने जीत के लिए 232 रन का लक्ष्य रखा था, साउथ अफ्रीका की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 201 रन की बना सकी.

IND VS SA 5th T20I

IND VS SA 5th T20I (Image credit- BCCI X)

Spread the love

IND VS SA 5th T20I: हार्दिक पांड्या (25 में 63 रन) और तिलक वर्मा (42 बॉल में 73 रन) के तूफानी अर्धशतक के बाद वरुण चक्रवर्ती की धारदार गेंदबाजी से भारत ने साउथ अफ्रीका को 30 रन से हराकर पांच मैचों की टी-20 सीरीज पर 3-1 से कब्जा कर लिया है.

अहमदाबाद में खेले गए पांचवें टी-20 मैच (IND VS SA 5th T20I) में भारत ने साउथ अफ्रीका के सामने जीत के लिए 232 रन का लक्ष्य रखा था, साउथ अफ्रीका की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 201 रन ही बना सकी. वरुण चक्रवर्ती को चार सफलता मिली, वहीं जसप्रीत बुमराह ने दो विकेट चटकाए. हार्दिक पांड्या प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए, वहीं वरुण चक्रवर्ती को प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब दिया गया.

अभिषेक- सैमसन ने दिलाई विस्फोटक शुरुआत

पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम (IND VS SA 5th T20I) को अभिषेक शर्मा (21 बॉल में 34 रन) और वापसी मैच खेल रहे संजू सैमसन (22 बॉल में 37 रन) ने विस्फोटक शुरुआत दिलाई. दोनों बल्लेबाजों ने 63 रन की ओपनिंग साझेदारी की. कप्तान सूर्य कुमार यादव ने एक बार फिर निराश किया और सिर्फ पांच रन की पारी खेलकर आउट हो गए.

हार्दिक ने 16 बॉल में जड़ा अर्धशतक, तिलक ने भी खेली तूफानी पारी

हार्दिक पांड्या और तिलक वर्मा ने पूरे मैच में आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की. दोनों बल्लेबाजों ने 105 रन की साझेदारी की. हार्दिक ने सिर्फ 16 गेंदों में अर्धशतक जड़ा और वह भारत के लिए युवराज सिंह (12 गेंद) के बाद दूसरा सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बने. हार्दिक पांड्या ने 25 बॉल में 63 रन की पारी में पांच चौके और पांच छक्के लगाए. वहीं तिलक वर्मा ने भी धुंआधार बल्लेबाजी की और 42 बॉल में 73 रन की पारी में 10 चौके और एक छक्का लगाया. शिवम दुबे 10 रन बनाकर नाबाद रहे. भारत ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 231 रन बनाए.

Syed Mushtaq Ali Trophy: ईशान किशन के धमाकेदार शतक से झारखंड ने पहली बार जीता सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब

232 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका (IND VS SA 5th T20I) ने शानदार शुरुआत की. क्विंटन डी कॉक ने 35 बॉल में 65 रन की पारी खेली, वहीं डेवाल्ड ब्रेविस ने 17 बॉल में 31 रन बनाए. साउथ अफ्रीका की टीम ने एक समय 10 ओवर में एक विकेट पर 118 रन बनाए थे, मगर डी कॉक और ब्रेविस के आउट होते ही टीम लड़खड़ा गई. वरुण चक्रवर्ती ने दो लगातार गेंदों पर डोनावान फरेरा और एडेन मारक्रम को पवेलियन भेजा. डेविड मिलर भी 18 रन की पारी खेलकर आउट हुए. जार्ज लिंडे ने 16 रन, मार्को जानसेन ने 14 रन और कार्बिन बॉश ने नाबाद 15 रन बनाए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *