Adelaide Test: एडिलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की जीत, एशेज सीरीज पर कब्जा बरकरार, WTC प्वॉइंट्स टेबल में बदलाव

0
Spread the love

Adelaide Test: इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 435 रन का टारगेट रखा था, इंग्लैड की टीम दूसरी पारी में 352 रन पर ढेर हो गई.

Adelaide Test

Adelaide Test (Image credit- Social Media)

Spread the love

Adelaide Test: ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को तीसरे टेस्ट में 82 रन से हराकर एशेज सीरीज पर अपना कब्जा बरकरार रखा है. इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 435 रन का टारगेट रखा था, इंग्लैड की टीम दूसरी पारी में 352 रन पर ढेर हो गई. ऑस्ट्रेलिया की टीम (Adelaide Test) ने इस जीत के साथ सीरीज में 3-0 की अजेय लीड हासिल कर ली है.

खेल के आखिरी दिन ऑस्ट्रेलिया (Adelaide Test) को चार विकेट लेने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी. जेमी स्मिथ और विल जैक्स ने 91 रन की साझेदारी की. इंग्लैंड के विकेटकीपर जेमी स्मिथ (60) ने अर्धशतक बनाया लेकिन लगातार दो चौके लगाने के तुरंत बाद स्टार्क का शिकार हो गए.

विल जैक्स (47) और कार्स (39 नाबाद) ने अपनी टीम को मैच में बनाए रखा क्योंकि उन्होंने लक्ष्य को 100 रन से कम कर दिया, लेकिन एक बार फिर स्टार्क वापस आए जिन्होंने इंग्लैंड की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने जैक्स को स्लिप में कैच करवाया, जोफ्रा (03) को भी आउट किया और फिर स्कॉट बोलैंड ने जोश टंग (01) को आउट कर मैच खत्म कर दिया.

IND VS SA 5th T20I: हार्दिक- तिलक की तूफानी पारी, चक्रवर्ती ने बरपाया कहर, भारत का टी-20 सीरीज पर 3-1 से कब्जा

ऑस्ट्रेलिया (Adelaide Test) को पहली पारी में 85 रन की बढ़त मिली थी, उसी आधार पर इंग्लैंड को जीत के लिए 435 रन का लक्ष्य मिला है. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 371 रन बनाए थे, इंग्लैंड की पहली पारी 271 रन पर समाप्त हुई थी.

India Squad for T20 World Cup 2026: शुभमन गिल की छुट्टी, ईशान किशन और रिंकू सिंह की वापसी

WTC प्वॉइंट्स टेबल में हुआ बदलाव

एडिलेड टेस्ट (Adelaide Test) में जीत के बाद इंग्लैंड की टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारी नुकसान हुआ है. इंग्लैंड की टीम आठ मैच में पांच हार के साथ 27.08 जीत प्रतिशत के साथ प्वॉइंट्स टेबल में सातवें नंबर पर मौजूद है. ऑस्ट्रेलिया छह टेस्ट में छह जीत के साथ पहले नंबर पर है. साउथ अफ्रीका दूसरे, श्रीलंका तीसरे, न्यूजीलैंड चौथे, पाकिस्तान पांचवें और भारत छठे स्थान पर है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *