(Image Credit- BCCI X)
IND VS NZ T20I: न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में बदलाव किया गया है. श्रेयस अय्यर और रवि बिश्नोई को भारत की टी-20 टीम (IND VS NZ T20I) में शामिल किया गया है. श्रेयस अय्यर दो साल बाद भारत की टी-20 टीम में लौटे हैं.
श्रेयस अय्यर पहले तीन टी-20 मैच में तिलक वर्मा की जगह लेंगे. वहीं वाशिंगटन सुंदर की जगह रवि बिश्नोई को मौका दिया गया है. तिलक वर्मा वनडे सीरीज से पहले चोटिल हो गए थे, वहीं वाशिंगटन सुंदर को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में चोट लगी थी. तिलक वर्मा को ग्रोइन इंजरी की सर्जरी हुई है और वह न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले तीन टी-20 मैच से बाहर हैं. वहीं वाशिंगटन सुंदर को साइड स्ट्रेन की समस्या है और वह वनडे सीरीज के साथ-साथ पांच मैचों की टी-20 सीरीज से बाहर हो गए हैं. दोनों खिलाड़ियों के टी-20 वर्ल्ड कप खेलने को लेकर सस्पेंस बना हुआ है.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज (IND VS NZ T20I) खेली जानी है. सीरीज का पहला मैच 21 जनवरी को खेला जाएगा. 23 जनवरी को दूसरा, 25 जनवरी को तीसरा, 28 जनवरी को चौथा और 31 जनवरी को पांचवां टी-20 मैच खेला जाएगा.
दो साल बाद श्रेयस अय्यर की वापसी
श्रेयस अय्यर की दो साल भारत की टी-20 टीम (IND VS NZ T20I) में वापसी हुई है. वह साल 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी बार टी-20 मैच में खेलते नजर आए थे. पिछले साल उन्होंने पंजाब किंग्स की कप्तानी करते हुए आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया था. पंजाब किंग्स की टीम आईपीएल के फाइनल तक पहुंची थी, जहां आरसीबी के हाथों टीम को हार का सामना करना पड़ा था. श्रेयस अय्यर ने भारत के लिए 51 टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 1104 रन बनाए हैं.
वहीं लगभग एक साल बाद रवि बिश्नोई भी टीम में वापस लौटे हैं. उन्होंने फरवरी 2025 में इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टी-20 मैच खेला था.
IND VS NZ 2nd ODI: राहुल के शतक पर भारी पड़ी मिशेल की सेंचुरी, न्यूजीलैंड ने सीरीज में बराबरी की
न्यूजीलैंड टी20 सीरीज के लिए संशोधित भारतीय टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (पहले तीन T20I), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल (उपकप्तान), रिंकू सिंह, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, ईशान किशन (विकेटकीपर), रवि बिश्नोई
