IND VS NZ T20I: तिलक वर्मा की जगह नंबर-तीन पर कौन खेलेगा ? सूर्या ने किया कंफर्म

0
Surya Kumar Yadav

Surya Kumar Yadav (Image credit- @BCCI X Video)

Spread the love

IND VS NZ T20I: वनडे सीरीज के बाद अब भारत और न्यूजीलैंड की टीम अब टी-20 सीरीज (IND VS NZ T20I) में आमने-सामने होगी. बुधवार 21 जनवरी से टी-20 सीरीज की होगी शुरुआत होगी. टी-20 सीरीज से पहले मंगलवार को भारतीय कप्तान सूर्य कुमार यादव ने प्रेस कॉफ्रेंस किया और टीम इंडिया की प्लेइंग-11 सहित खुद के फॉर्म पर भी बयान दिया.

सूर्य कुमार यादव ने तिलक वर्मा की जगह टी-20 सीरीज (IND VS NZ T20I) में नंबर तीन पर इशान किशन को मौका देने की बात कही. सूर्या ने कहा कि इशान किशन टी-20 वर्ल्ड कप का हिस्सा हैं और वह शानदार फॉर्म में हैं. तिलक वर्मा की जगह उन्हें नंबर तीन पर मौका दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि यह परिस्थितियों पर निर्भर करता है, अगर दाएं हाथ का बल्लेबाज आउट होता है तो वह खुद नंबर तीन पर खेलेंगे, ऐसे में इशान किशन को नंबर चार पर जाना होगा.

दो साल बाद इशान किशन की वापसी

इशान किशन ने भारत के लिए आखिरी टी-20 मैच नवंबर 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. वह दो साल से ज्यादा समय के बाद भारतीय टीम (IND VS NZ T20I) में वापसी कर रहे हैं.

इशान किशन की प्लेइंग-11 में जगह पक्की होने के साथ श्रेयस अय्यर का बाहर बैठना तय माना जा रहा है. श्रेयस अय्यर को तिलक वर्मा के चोटिल होने के बाद टी-20 टीम (IND VS NZ T20I) में जगह दी गई है.

अपने फॉर्म पर क्या बोले सूर्या ?

सूर्या ने अपने फॉर्म पर कहा कि मैं बहुत अच्छी बैटिंग कर रहा हूं, और जहां तक रनों की बात है, तो वो ज़रूर आएंगे, लेकिन साथ ही, मैं चीज़ों को अलग तरह से नहीं कर सकता, मैं अपनी पहचान नहीं बदलना चाहता.

Virat Kohli ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का महारिकॉर्ड, सहवाग- पोंटिंग भी पीछे छूटे

मेरी पहली ज़िम्मेदारी यह जानना है कि टीम कैसा कर रही है: सूर्या

भारतीय कप्तान ने कहा कि अगर मैं टेबल टेनिस, लॉन टेनिस या कोई सिंगल खेल खेल रहा होता, तो मैं ज़रूर ज़्यादा सोचता, लेकिन यहां यह एक टीम स्पोर्ट है, मेरी पहली ज़िम्मेदारी यह जानना है कि टीम कैसा कर रही है. क्या टीम अच्छा कर रही है ? क्या टीम जीत रही है? इसलिए, मैं यह करके खुश हूं और अगर मैं उसमें अच्छा परफॉर्म करता हूं तो ठीक है, अगर नहीं, तो भी ठीक है, कभी-कभी ऐसा होता है, कभी-कभी नहीं होता, लेकिन साथ ही, मुझे बाकी 14 खिलाड़ियों का भी ध्यान रखना होता है, इसलिए मुझे सबका लीडर बनाया गया है.

न्यूजीलैंड ने खत्म किया 37 साल का इंतजार, भारत में जीती वनडे सीरीज, कोहली का शतक भी काम नहीं आया

भारत- न्यूजीलैंड टी-20 सीरीज का पूरा शेड्यूल (IND VS NZ T20I)

पहला टी20: 21 जनवरी 2026 (बुधवार) – विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, नागपुर

दूसरा टी20: 23 जनवरी 2026 (शुक्रवार) – शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम, रायपुर

तीसरा टी20: 25 जनवरी 2026 (रविवार) – बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी

चौथा टी20: 28 जनवरी 2026 (बुधवार) – डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी ACA-VDCA क्रिकेट स्टेडियम, विशाखापत्तनम

पांचवां टी20: 31 जनवरी 2026 (शनिवार) – ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम, तिरुवनंतपुरम

सभी मैच भारतीय समयानुसार शाम सात बजे से शुरू होंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *