Steve Smith ने रचा इतिहास, गावस्कर, सचिन और लारा पीछे छूटे, टेस्ट में बनाया खास कीर्तिमान
Steve Smith: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) का बल्ला श्रीलंका के दौरे पर भी जमकर बोला. गॉल में पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने धमाकेदार शतक जड़ा. यह टेस्ट क्रिकेट में उनका 35वां शतक है, इसके साथ ही उन्होंने कई दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है. इसके अलावा उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में खास रिकॉर्ड भी बनाया है.
स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट के पहले दिन शतकीय पारी खेली और दिन का खेल खत्म होने तक 104 रन बनाकर नाबाद रहे. उनके अलावा उस्मान ख्वाजा भी फॉर्म में लंबे समय वापस लौटे और शतक (147 नाबाद) जड़ा, जिसकी वजह से श्रीलंका ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक दो विकेट पर 330 रन बनाए हैं.
गावस्कर और लारा से आगे निकले स्मिथ
स्मिथ (Steve Smith) ने टेस्ट करियर के 35वें शतक के साथ दिग्गज सुनील गावस्कर, ब्रायन लारा, माहेला जयवर्धने और यूनिस खान को पीछे छोड़ दिया है, जिनके नाम 34-34 शतक था.
यह भी पढ़ें: राजकोट में इंग्लैंड ने मारी बाजी, 426 दिन बाद T20I में भारत को घर में मिली हार
टेस्ट में 10 हजार रन का आंकड़ा छूआ
स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार रन का आंकड़ा भी बनाया है.भी छू लिया है. गॉल टेस्ट में एक रन बनाते ही उन्होंने यह कारनामा कियॉ. स्टीव स्मिथ टेस्ट में 10 हजार रन पूरे करने वाले दुनिया के 14वें खिलाड़ी बन गए हैं. यह उपलब्धि हासिल करने वाले चौथे ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर बने हैं. ऑस्ट्रेलिया के लिए एलन बॉर्डर, स्टीव वॉ और रिकी पोंटिंग यह कारनामा पहले कर चुके हैं. टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है, जिन्होंने 15921 रन बनाए हैं.
स्मिथ ने सचिन को पीछे छोड़ा
स्टीव स्मिथ (Steve Smith) भी बनाया है.ने सबसे तेज 10 हजार रन बनानेके मामले में सचिन को पीछे छोड़ दिया है. वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा के नाम सबसे कम मैचों में 10 हजार टेस्ट रन बनाने का रिकॉर्ड है. लारा ने 111 टेस्ट मैचों में यह उपलब्धि हासिल की थी जबकि सचिन ने 122 टेस्ट खेलकर 10 हजार रन के आंकड़े को छुआ था. स्मिथ ने अपने 115वें टेस्ट में 10 हजार रन बनाए हैं वहीं संगकारा ने भी 115 टेस्ट मैचों में यह उपलब्धि हासिल की थी.