BCCI Awards: सचिन तेंदुलकर को मिला लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड, बुमराह- मंधाना को सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर का पुरस्कार
BCCI Awards: भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को शनिवार को ‘कर्नल सीके नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट’ पुरस्कार (BCCI Awards) से नवाजा गया, वहीं भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को 2023-24 के सर्वश्रेष्ठ पुरुष अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर के लिए पॉली उमरीगर पुरस्कार (BCCI Awards) से सम्मानित किया गया.
भारत के लिए 664 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले 51 वर्षीय तेंदुलकर के नाम खेल के इतिहास में टेस्ट और वनडे में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड है. 31 वर्षीय बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ भी रहे, उन्होंने पांच टेस्ट मैचों में 32 विकेट लिए.
बीसीसीआई अवॉर्ड (BCCI Awards) पाने वाले खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट…
स्मृति मंधाना ने महिला वर्ग में 2023-24 की सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर का पुरस्कार जीता.
रविचंद्रन अश्विन को एक विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
सरफराज खान ने मेंस सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय डेब्यू का पुरस्कार जीता.
आशा शोभना को वीमेंस सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय डेब्यू का पुरस्कार दिया गया.
स्मृति मंधाना को वनडे में सबसे अधिक रन बनाने वाली खिलाड़ी के पदक से भी सम्मानित किया गया.
दीप्ति शर्मा को वनडे में सबसे अधिक विकेट लेने के लिए पदक से सम्मानित किया गया.
तनुष कोटियान को 2023-24 सत्र में घरेलू क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए बीसीसीआई घरेलू टूर्नामेंट ट्रॉफी दी गई.
मुंबई क्रिकेट संघ को बीसीसीआई के घरेलू टूर्नामेंट ट्रॉफी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का पुरस्कार दिया गया.
इंदौर के अक्षय टोटरे को घरेलू क्रिकेट सत्र में सर्वश्रेष्ठ अंपायर का पुरस्कार दिया गया.