Categories

November 30, 2023

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

इन राशियों को होगा आज धन का लाभ, जानिये क्या कहते हैं आपके सितारे

1 min read
30 june Rashifal

30 june Rashifal

मेष राशि (ARISE)
व्यापार में सफलता मिलेगी, काम के सिलसिले में अच्छे नतीजे मिलेंगे । स्वास्थ्य का ध्यान रखें। गृहस्थ जीवन अच्छा रहेगा । प्रेमी जोड़े के लिये दिन मुश्किल भरा हो सकता है ।

वृष राशि (TAURUS)
आज मानसिक रूप से चिंताओं से घिरे रहेंगे । इनकम अच्छी होगी, मगर खर्च भी बढ़ेंगे । काम को लेकर अधिक मेहनत करनी पड़ सकती है । घरवालों का साथ मिलेगा ।

मिथुन राशि (GEMINI)
कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी । परिवार के साथ समय बिताने का मौका मिल सकता है । गृहस्थ जीवन में तनाव बढ़ सकता है। संतान के साथ समय बितायेंगे ।

कर्क राशि (CANCER)
व्यापार में कुछ कठिनाई आ सकती है । नौकरीपेशा लोगों के लिये दिन अच्छा रहेगा । सेहत अच्छी रहेगी । अपने गुस्से पर कंट्रोल रखें । गृहस्थ जीवन में तनाव हो सकता है ।

सिंह राशि (LEO)
यात्रा का योग है । शारीरिक परेशानी बढ़ सकती है । खर्च में बढ़ोतरी होगी । पारिवारिक जीवन खुशहाल बना रहेगा । सेहत को लेकर चिंतित हो सकते हैं ।

कन्या राशि (VIRGO)
धन के मामले में आज आप भाग्यशाली रहेंगे । इनकम बढ़ेगा । किसी प्रिय की सेहत बिगड़ सकती है । नौकरीपेशा लोगों के लिये आज का दिन अच्छा है, प्रमोशन मिल सकता है । व्यापार में लाभ होगा ।

तुला राशि (LIBRA)
अचानक धन प्राप्ति का योग है । परिवार में किसी बात को लेकर तनाव बढ़ सकता है । नौकरी के क्षेत्र में अच्छे नतीजे मिलेंगे । गृहस्थ जीवन में प्रेम बढ़ेगा ।

वृश्चिक राशि (SCORPIO)
आज सेहत को लेकर परेशान रहेंगे । खर्च भी बढ़ेगा । आज काम में रूकावट आ सकती है। साथी से मन की बात कहने का मौका मिलेगा।

धनु राशि (SAGITTARIUS)
आज अचानक कहीं से पैसा आ सकता है । रूके हुए काम पूरे होंगे, जिससे खुशी मिलेगी । सेहत ठीकठाक रहेगी । खाने पीने का ध्यान रखें । गृहस्थ जीवन चुनौती भरा होगा ।

मकर (CAPRICORN)
मानसिक परेशानी रहेगी। कार्यक्षेत्र में अच्छे नतीजे मिलेंगे । निजी प्रयासों से सफलता मिलेगी । व्यापारियों के लिये आज का दिन शुभ है । गृहस्थ जीवन में परेशानी आ सकती है ।

कुंभ राशि (AQUARIUS)
भाग्य की बदौलत कई काम पूरे होंगे। घर में सुख समृद्धि आयेगी । परिजनों के साथ समय बीतेगा । शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन अच्छा रहेगा । सेहत का ख्याल रखें ।

मीन राशि (PISCES)
काम में रूकावट आ सकती है, जो चिंता का कारण बनेगा । ऑफिस के काम में नतीजे अच्छे मिलेंगे । इनकम बढ़ेगा । मन में अनेक प्रकार के ख्याल आ सकते हैं । जीवनसाथी से झगड़ा हो सकता है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.