Categories

April 16, 2024

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

आम आदमी पार्टी ने की मांग, मोइनुल हक स्टेडियम परिसर में बने 500 बेड का कोविड केयर सेंटर

1 min read
Moin ul Haq Stadium campus

AAP Bihar

पटना. बिहार के कोरोना के बढ़ते केस के बीच अस्पतालों में बेड का संकट है. अस्पतालों में बेड के लिये मरीजों को भटकना पड़ रहा है. ऐसे में आम आदमी पार्टी बिहार (Aap Bihar) ने पटना के मोइनुल हक स्टेडियम परिसर (Moin ul Haq Stadium campus) में 500 बेड का कोविड केयर सेंटर बनाने की मांग की है.

आम आदमी पार्टी बिहार (Aap Bihar) के प्रदेश प्रवक्ता बबलू कुमार प्रकाश ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि सरकार, पटना के राजेन्द्र नगर स्थित खाली पड़े मोइनुल हक़ स्टेडियम परिसर (Moin ul Haq Stadium campus) में 500 बेड का कोविड केयर सेंटर का निर्माण कर कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए इस्तेमाल करें.

बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 12795 नये केस, 68 मरीजों की गई जान

उन्होंने कहा कि स्टेडियम में सीआरपीएफ की 131 बटालियन का कैंप थी, जिसमें करीब 600 से अधिक जवान रहा करते थे. सीआरपीएफ कैंप को यहां से दूसरे जगह शिफ्ट कर दिया गया है और अब पूरा परिसर खाली हो चुका है. जिसका इस्तेमाल कोविड मरीजो के इलाज के लिए किया जा सकता है.

आम आदमी पार्टी बिहार के प्रदेश प्रवक्ता बबलू कुमार प्रकाश ने कहा कि राजधानी पटना में तेजी से बढ़ती कोरोना संक्रमितों की संख्या को देखते हुए एम्स पटना, पीएमसीएच और एनएमसीएच जैसे बड़े कोविड अस्पतालों में अविलंब बेड बढ़ाने की आवश्यकता है. बबलू कुमार प्रकाश ने बिहार में डॉक्टरों औऱ पारा मेडिकल स्टाफ के खाली पदों को भरने के इस निर्णय का स्वागत किया और पटना में ऑक्सीजन की सप्लाई बढ़ाने की मांग भी की.

लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुक और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *