Categories

April 17, 2024

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

डिविलियर्स ने चुनी IPL की ऑलटाइम बेस्ट प्लेइंग-11 , कोहली नहीं इस खिलाड़ी को बनाया कप्तान

1 min read
Ab de villiers (File Photo)

Ab de villiers (File Photo)

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज और आईपीएल टीम (IPL Team) में रॉयल चैलेंजर्स टीम के खिलाड़ी एबी डिविलियर्स (Ab de villiers) ने आईपीएल (IPL)  की ऑलटाइम बेस्ट प्लेइंग-11 खिलाड़ियों की एक टीम चुनी है । डिविलियर्स (Ab de villiers) ने इस टीम में विराट कोहली (Virat Kohli) की जगह टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एम एस धोनी (Ms Dhoni) को कप्तानी का जिम्मा दिया है । एबी डिविलियर्स की इस टीम में सात भारतीय खिलाड़ी, दक्षिण अफ्रीका के दो खिलाड़ी, इंग्लैंड के एक खिलाड़ी और अफगानिस्तान के एक खिलाड़ी को शामिल किया है ।

टीम में ओपनिंग की जिम्मेदारी टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग और हिटमैन रोहित शर्मा को दी गई थी। तीसरे नंबर पर टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और चौथे नंबर पर डिविलियर्स ने खुद को रखा है। पांचवें नंबर पर इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स, छठे नंबर पर एम एस धोनी और सातवें नंबर पर टीम इंडिया के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को जगह दी गई है । तेज गेंदबाजी का जिम्मा जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और कगिसो रवाडा के कंधे पर होगा, वहीं टीम में एकमात्र स्पेशलिस्ट स्पिनर के रूप में अफगानिस्तान के राशिद खान को रखा गया है ।

डिविलियर्स की ऑलटाइम बेस्ट प्लेइंग-11
वीरेंद्र सहवाग, रोहित शर्मा, विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, बेन स्टोक्स, एम एस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, कगिसो रबाडा, जसप्रीत बुमराह।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *