कोरोना संकट के बीच दक्षिण अफ्रीका में खेला गया थ्रीटी क्रिकेट, डिविलियर्स की टीम ने जीता गोल्ड
1 min read
फोटो ट्विटर
दुनिया भर में जारी कोरोना संकट के बीच दक्षिण अफ्रीका के सेंचुरियन में दिवंगत राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला के जन्मदिवस पर थ्री टी क्रिकेट का आयोजन किया गया। 36 ओवर के मैच में एक साथ तीन टीमें एक ही मैच खेलने मैदान में उतरी, जिसमें बाजी एबी डिविलियर्स की कप्तानी वाली ईगल्स टीम ने मारी बाजी। 36 ओवर के इस मैच में एक टीम को 12-ओवर खेलना था। एक टीम को पहली इनिंग में छह ओवर और दूसरी इनिंग में छह ओवर खेलने को मिला। अलग तरह के खेले गये इस मैच में एबी डिविलियर्स की कप्तानी वाली ईगल्स टीम ने प्रतियोगिता का गोल्ड मेडल जीता, जबकि बावुमा की कप्तानी वाली काइट्स की टीम को सिल्वर मेडल मिला जबकि रीजा हैंड्रिक्स की कप्तानी वाली टीम किंगफिशर्स टीम ने ब्राउंज मेडल जीता।
इस मैच के दौरान एबी डिविलियर्स का जलवा एक बार फिर देखने को मिला । लंबे समय के बाद क्रिकेट के मैदान में उतरे एबी डिविलयर्स ने 24 गेंद में 61 रन की तूफानी पारी खेली। डिविलियर्स ने अपनी पारी के दौरान छह चौके और तीन छक्के लगाये। डिविलियर्स के अलावा मॉरकर्म ने भी 33 गेंद में 70 रन की पारी खेली। इसके अलावा प्रोटेरियस ने 17 गेंद में 50 रन बनाये।
And it's the @TAKEALOT Eagles who win the first-ever #SolidarityCup!
🥇@TAKEALOT Eagles
🥈@mrdfood Kites
🥉@OUTsurance Kingfishers
#3TCricket #RainStartsPlay pic.twitter.com/gYIrUijjxD— Cricket South Africa (@OfficialCSA) July 18, 2020
मैच का स्कोर कार्ड:
ईगल्स
12 ओवर में 160/4
काइट्स
12 ओवर में 138/3
किंगफिशर्स
12 ओवर में 113/5