IND VS ENG 5th T20I: अभिषेक शर्मा के तूफानी शतक से भारत ने इंग्लैड को पांचवें टी-20 मैच (IND VS ENG 5th T20I ) में 150 रन से हराकर पांच मैचों की सीरीज पर 4-1 से कब्जा कर लिया है. भारत (IND VS ENG 5th T20I ) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 248 रन का लक्ष्य रखा था, इंग्लैंड की टीम 10.3 ओवर में 97 रन के स्कोर पर ढेर हो गई.
अभिषेक शर्मा ने 54 गेंद में 135 रन की पारी खेली, इस पारी में उन्होंने सात चौके और 13 छक्के लगाए. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी दिया गया. मैच में 14 विकेट लेने वाले वरुण चक्रवर्ती को प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब दिया गया.
पांचवें टी-20 मैच (IND VS ENG 5th T20I) में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया. अभिषेक शर्मा ने मैच की शुरुआत से ही आक्रामक तेवर दिखाए. दूसरे छोर से विकेट गिरते रहे, मगर अभिषेक शर्मा का तूफानी अंदाज जारी रहा. संजू सैमसन (16 रन), तिलक वर्मा (24) और सूर्य कुमार यादव (02) बड़ी पारी नहीं खेल सके. शिवम दुबे ने 30 रन का योगदान दिया. हार्दिक पांड्या (09) और रिंकू सिंह (09) भी फ्लॉप रहे.
अभिषेक शर्मा का तूफानी शतक
अभिषेक शर्मा ने 37 गेंद में शतक जड़ा जो टी-20 इंटरनेशनल में भारत के लिए दूसरा सबसे तेज शतक है. अभिषेक शर्मा ने इस मैच ((IND VS ENG 5th T20I) में 54 गेंद में 135 रन की पारी खेली जो किसी भी भारतीय बल्लेबाज की तरफ से टी-20 में सबसे बड़ी पारी है. अभिषेक शर्मा ने शुभमन गिल को पीछे छोड़ दिया.
T20I में भारत के लिए सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर
135 अभिषेक शर्मा बनाम इंग्लैंड वानखेड़े 2025
126* शुभमन गिल बनाम न्यूजीलैंड अहमदाबाद 2023
123* रुतुराज गायकवाड़ बनाम ऑस्ट्रेलिया गुवाहाटी 2023
122* विराट कोहली बनाम अफगानिस्तान दुबई 2022
121* रोहित शर्मा बनाम अफगानिस्तान बेंगलुरु 2024
T20I में भारत के लिए सबसे ज़्यादा छक्के
13 अभिषेक शर्मा बनाम इंग्लैंड वानखेड़े 2025
10 रोहित शर्मा बनाम श्रीलंका इंदौर 2017
10 संजू सैमसन बनाम दक्षिण अफ्रीका डरबन 2024
10 तिलक वर्मा बनाम दक्षिण अफ्रीका जोबर्ग 2024
IND VS ENG: हार्दिक- शिवम और हर्षित का धमाल, भारत ने घर पर लगातार 17वीं सीरीज जीती
T20I में सबसे तेज शतक (गेंदों के हिसाब से)
35 डेविड मिलर बनाम बैन पोटचेफस्ट्रूम 2017
35 रोहित शर्मा बनाम श्रीलंका इंदौर 2017
37 अभिषेक शर्मा बनाम इंग्लैंड वानखेड़े 2025
39 जॉनसन चार्ल्स बनाम एसए सेंचुरियन 2023
40 संजू सैमसन बनाम बान हैदराबाद 2024
भारत की बेटियों ने रचा इतिहास, लगातार दूसरी बार अंडर-19 महिला टी-20 विश्व कप का खिताब जीता
T20I में भारत के लिए सबसे ज़्यादा पावरप्ले टोटल:
95/1 बनाम इंग्लैंड वानखेड़े 2025
82/2 बनाम स्कॉटलैंड दुबई 2021
82/1 बनाम बांग्लादेश हैदराबाद 2024
78/2 बनाम एसए जॉबर्ग 2018
77/1 बनाम ऑस्ट्रेलिया तिरुवनंतपुरम 2023
97 रन पर ढेर हुई इंग्लैंड की टीम
248 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड (IND VS ENG 5th T20I) की टीम 10.3 ओवर में 97 रन पर ढेर हो गई. फिलिप सॉल्ट ने सबसे ज्यादा 55 रन की पारी खेली. भारत के लिए मोहम्मद शमी ने तीन विकेट लिए. वरुण चक्रवर्ती, अभिषेक शर्मा और शिवम दुबे को दो-दो सफलता मिली. एक विकेट रवि बिश्नोई के नाम रहा. अभिषेक शर्मा टी-20 इंटरनेशनल मैच में शतक जड़ने और विकेट लेने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने.
T20I मैचों में पूर्ण सदस्य टीम की रनों से सबसे बड़ी हार
168 भारत बनाम न्यूजीलैंड अहमदाबाद 2023
150 भारत बनाम इंग्लैंड वानखेड़े 2025 *
143 पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज कराची 2018
143 भारत बनाम आयरलैंड डबलिन 2018
137 इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज बैसेटेरे 2019