वाराणसी. अग्निपथ स्कीम (Agnipath Scheme) को लेकर सेना के अभ्यर्थियों का हंगामा देश भर में जारी है. बिहार में तीन दिनों से इस मामले को लेकर जबरदस्त विरोध हो रहा है. विरोध की यह आंच यूपी तक पहुंच गई है. वाराणसी में शुक्रवार को इस मामले को लेकर जमकर हंगामा (Varanasi Protest) हुआ. वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पर सेना के अभ्यर्थियों ने जमकर हंगामा किया, इसके अलावा वाराणसी बस स्टैंड में भी जमकर तोड़फोड़ की गई.
देखें वीडियो
वाराणसी बस स्टैंड में अभ्यर्थियों ने बस को अपना निशाना बनाया. इसके अलावा बस स्टैंड के अंदर की दुकानों में तोड़फोड़ (Varanasi Protest) की. हंगामे की वजह से बस स्टैंड में सन्नाटा पसर गया, जिसकी वजह से यात्रियों को परेशानी हुई.
देश प्रदेश की अन्य लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं.
0 Comments