Categories

April 12, 2024

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

बिहार चुनाव के नतीजे से उत्साहित है AIMIM, पश्चिम बंगाल और यूपी में भी लड़ेगी चुनाव

1 min read
AIMIM in Up election

Asaduddin Owaisi (photo- twitter)

पटना. बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे (Bihar Election Results) आने के बाद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी  एआईएमआईएम (AIMIM) काफी उत्साहित नजर आ रही है. बिहार में एआईएमआईएम (AIMIM) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पांच सीटों पर जीत हासिल की है. जीत से उत्साहित एआईएमआईएम (AIMIM) अब पश्चिम बंगाल और यूपी के विधानसभा चुनाव में भी अपने प्रत्याशी उतार सकती है.

एमआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि मैं पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश और देश में हर चुनाव लड़ूंगा,  मुझे क्या चुनाव लड़ने के लिए किसी से मंजूरी लेने की जरूरत है. हालांकि उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि इन राज्यों में वह अकेले या किसी गठबंधन के साथ चुनाव लड़ेंगे.

Bihar Election: बिहार के इन जिलों में नहीं खुला NDA का खाता, महागठबंधन ने किया क्लीन स्वीप

बता दें कि बिहार चुनाव (Bihar Election) में ओवैसी की पार्टी ने पांच सीट पर जीत हासिल की. ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम (AIMIM) ने बिहार में 20 सीटों पर चुनाव लड़ा. बिहार चुनाव में ‘ग्रैंड डेमोक्रेटिक सेक्युलर फ्रंट’ का हिस्सा  एआईएमआईएम (AIMIM) को 1.24 फीसद वोट मिले हैं. 2015 विधानसभा चुनाव में उसे सिर्फ 0.5 फीसदी मत ही हासिल हो पाया था. ‘ग्रैंड डेमोक्रेटिक सेक्युलर फ्रंट’ में रालोसपा और बसपा भी शामिल है. बसपा को एक सीट मिली, जबकि रालोसपा का खाता भी नहीं खुल सका.

Bihar Election: बिहार की एक सीट पर महज 12 वोट से जीत, जानिये वह सीटें जहां कम अंतर से जीते कैंडिडेट

सीमांचल क्षेत्र में ओवैसी फैक्टर के कारण ही महागठबंधन को नुकसान होने की बात कही जा रही है. इस क्षेत्र में मुस्लिम बहुल सीटों पर एआईएमआईएम ने अधिकांश सीटों पर बेहतर प्रदर्शन किया. कुछ सीटों पर एआईएमआईएम दूसरे स्थान पर भी रही.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *