Categories

April 9, 2024

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

अखिलेश यादव का ट्वीट, कहा- कृषि कानूनों की आड़ में किसानों की जमीन हड़पने का षड्यंत्र

1 min read
Pegasus Phone Tapping

Akhilesh yadav (Photo-twitter)

लखनऊ. नये कृषि कानून (New Agriculture Bill) को लेकर दिल्ली बॉर्डर पर किसानों का आंदोलन (Farmers Protest) जारी है. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) भी किसानों के समर्थन में ट्वीट किया है कि यह सरकार कृषि कानूनों की आड़ में जमीन हड़पने का षड्यंत्र रच रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा के शासनकाल में किसान दु:खी है.

अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने ट्वीट किया…आय दोगुनी करने का जुमला देकर कृषि क़ानून की आड़ में किसानों की ज़मीन हड़पने का जो षडयंत्र है वो हम खेती-किसानी करनेवाले अच्छे से समझते है. हम अपने किसान भाइयों के साथ हमेशा की तरह संघर्षरत हैं, जिससे एमएसपी, मंडी व कृषि की सुरक्षा करनेवाली संरचना बची-बनी रहे. भाजपा अब ख़त्म!

बिहार में बढ़ते अपराध पर घिरी नीतीश सरकार, तेजस्वी ने पूछा, जंगलराज का महाराजा चुप क्यों है ?

बता दें कि अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) लगातार किसानों के मुद्दे पर भाजपा सरकार को घेर रहे हैं. उन्होंने सोमवार को भी पीएम मोदी को निशाना बनाया था. उन्होंने शनिवार को ट्वीट कर कहा था… रातें कर दीं हैं उनकी काली, जो भरते सबकी थाली हैं उनसे मिलने का वक़्त नहीं, पर ढोंग के उत्सव जारी हैं. इसके अलावा उन्होंने एक और पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने पीएम को टारगेट करते हुए लिखा था…इधर कृषकी जिंदगी पर बन रही है उधर देवों की दिवाली मन रही है दिल बहुत छोटा है इसअनुपात में तो नाप जिसके सीने की छप्पन रही है मुफलिसी में है मेहनतकश यहां पर पैसे वालों की चकाचक छन रही है हैं उधर हलधर, इधर बन्दूक वाले दीपक आंधी में लड़ाई ठन रही है.

 

अखिलेश यादव ने कहा कि शांतिपूर्ण अहिंसात्मक प्रदर्शन करना लोकतंत्र में लोगों का संवैधानिक अधिकार है, बीजेपी को यह भारी होगा.

 

लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुक और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *