Categories

April 19, 2024

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

आजमगढ़ का नाम बदलने की चर्चा पर अखिलेश यादव की चेतावनी, कहा, हम नाम बदलने वालों का…

1 min read
Pegasus Phone Tapping

Akhilesh yadav (Photo-twitter)

आजमगढ़. यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने आजमगढ़ (Azamgarh) का नाम बदलने की चल रही चर्चा पर योगी सरकार पर हमला बोला है. अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने चेतावनी देते हुए कहा कि हम आजमगढ़ (Azamgarh) का नाम नाम बदलने वालों का नाम बदल देंगे. उन्होंने किसानों के मुद्दे पर भी बीजेपी सरकार पर हमला बोला.

मंगलवार को अपने संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ (Azamgarh) पहुंचे अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि भाजपा ने किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया था. अब कम से कम न्यूनतम समर्थन मूल्य ही दोगुना कर दे. उन्होंने कहा किसानों को एमएसपी (MSP) मांगने पर जेल में डाल दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में सपा कार्यकर्ताओं पर फर्जी मुकदमा हो रहा है. सपा कार्यकर्ता को परेशान किया जा रहा है. अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि पूरी दुनिया में वैक्सीन को लेकर तैयारी हो गई है लेकिन हमारी केंद्र सरकार ने अभी तक कोई प्लानिंग नहीं की है.

2022 में यूपी विधानसभा चुनाव में उतरेगी आम आदमी पार्टी, अरविंद केजरीवाल ने किया ऐलान

अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) सांसद चुने जाने के बाद दूसरी बार अपने क्षेत्र में पहुंचे थे. उन्होंने पूर्व मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव (Durga Prasad Yadav) के हर्रा की चूंगी स्थित आवास पर उनके पुत्र के वैवाहिक समारोह में हिस्सा लिया. उन्होंने कहा कि 2022 में सपा की सरकार बननी तय है.

लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुक और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *