अंबाती रायडू ने किया संन्यास का ऐलान, फिर डिलीट किया ट्वीट, CSK का आया रिएक्शन
1 min read
Ambati Rayudu (Photo twitter)
आईपीएल 2022 के बीच चेन्नई सुपरकिंग्स के स्टार बल्लेबाज अंबाती रायडू के संन्यास (Ambati Rayudu) का ऐलान की खबर अचानक चर्चा में आ गई. शनिवार को अंबाती रायडू के ऑफिसियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया गया…यह मेरा आखिरी आईपीएल है. 13 साल के आईपीएल करियर के लिये रायडू ने चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस का आभार जताया. मगर कुछ ही देर बाद यह ट्वीट डिलीट कर दिया गया.
अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) के डिलीट करने से पहले उनका ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. अब संन्यास को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं. कहा जा रहा है कि रायडू ने चेन्नई सुपरकिंग्स के मैनजमेंट के साथ बातचीत करने के बाद ट्वीट को डिलीट किया है, वहीं यह भी कहा जा रहा है कि वह अपने प्रदर्शन से खुश नहीं है, जिसकी वजह से उन्होंने संन्यास का फैसला लिया.
वहीं इस मामले पर चेन्नई सुपरकिंग्स की प्रतिक्रिया भी आ गई है. चेन्नई सुपरकिंग्स के सीईओ काशी विश्वनाथन ने कहा कि रायडू रिटायर नहीं हो रहे है. वह अपने प्रदर्शन से खुश नहीं है, जिसकी वजह से उन्होंने यह ट्वीट किया होगा. वह हमारे साथ बने रहेंगे.
बता दें कि इस साल चेन्नई सुपरकिंग्स ने काफी निराश किया है. चेन्नई की टीम प्लेऑफ से बाहर हो चुकी है. अंबाती रायडू का प्रदर्शन भी काफी निराशाजनक रहा है.
36 साल के अंबाती रायडू साल 2010 से आईपीएल खेल रहे हैं. आईपीएल के 187 मैच में उनके नाम 4187 रन है, जिसमें एक शतक और 22 अर्धशतक शामिल है.
खेल जगत की अन्य लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं.