Categories

April 19, 2024

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

अमेरिकी संसद में घुसकर ट्रंप समर्थकों का बवाल, हिंसक झड़प और गोलीबारी में चार की मौत

1 min read
America Violence

America Violence (Photo-twitter)

अमेरिका में सता हस्तांतरण से चंद दिन पहले अमेरिकी संसद पर ट्रंप समर्थकों ने गुरूवार को धावा बोल (America Violence) दिया. ट्रंप समर्थकों ने संसद के अंदर घुसकर जमकर तोड़फोड़ की और चार घंटे तक संसद को बंधक बनाये रखा. हिंसक झड़प और गोलीबारी में महिला सहित चार लोगों की मौत हो गई. पीएम मोदी सहित दुनिया भर के नेताओं ने इस घटना की निंदा की है.

जिस समय ट्रंप समर्थकों ने संसद परिसर में धावा बोला, उस समय अमेरिकी कांग्रेस के सदस्य इलेक्टोरेल कॉलेज के मतों की गिनती कर रहे थे. ट्रंप समर्थक भीड़ के रूप में संसद में घुसे, उनकी मंशा इस कार्रवाई को रोकने की थी. ट्रंप समर्थकों ने संसद परिसर में जमकर उप्पात मचाया. सुरक्षाबलों और ट्रंप समर्थकों के बीच हिंसक झड़प (America Violence) हुई, जिसके बाद गोली चलानी पड़ी. गोलीबारी में महिला सहित चार लोगों की मौत हुई है. हमले के बाद उपराष्ट्रपति और सांसदों को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया. चार घंटे बाद घटना पर काबू पाया गया.

ट्रंप ने की अपील

डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने घटना के बाद वीडियो संदेश जारी कर समर्थकों से कानून का पालन करने और घर जाने की अपील की. हालांकि उन्होंने चुनाव में धोखाधड़ी की बात कही.

बाइडन की जीत पर लगी मुहर:

हालांकि घटना के कुछ देर बाद संसद दुबारा बैठी और जो बाइडन की जीत पर मुहर लगा दी. संसद की दोनों सदनों ने मतों की गिनती को लेकर जो आपत्ति दर्ज कराई गई थी, उसे खारिज कर दिया. 

ट्रंप का फेसबुक अकाउंट अनिश्चितकाल के लिये बंद:

वहीं इस घटना के बाद फेसबुक और इंस्टाग्राम ने डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के अकाउंट को अनिश्चितकाल के लिये बंद कर दिया है. ट्वीटर ने भी उनका वीडियो संदेश डिलीट कर दिया है और उन्हें कड़ी चेतावनी दी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *