Categories

November 30, 2023

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

क्रिकेट जगत में शोक की लहर, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एंड्रयू साइमंड्स की कार एक्सीडेंट में मौत

1 min read
Andrew Symonds Death

(Photo-Social Media)

क्रिकेट जगत से दुखद खबर आई है. ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी एंड्रयू साइमंडस की कार एक्सिडेंट में मौत (Andrew Symonds Death) हो गई है. शनिवार रात टाउन्सविले में उनकी कार सड़क से उतर गई, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ. 46 साल के इस क्रिकेटर के निधन पर खेल जगत शोक में है, दुनिया भर के खिलाड़ियों ने उनकी मौत पर शोक जताया है. बता दें कि कुछ दिन पहले ही ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ऑलराउंडर शेन वार्न की भी मौत हो गई थी.

ऑस्ट्रेलियाई पुलिस के बयान के अनुसार शनिवार रात 11 बजे के बाद एलिस रिवर ब्रिज के पास एंड्रयू साइमंडस की कार अचानक सड़क से उतर गई. इमरजेंसी सर्विस की टीम ने एंड्रयू साइमंडस को बचाने का प्रयास किया, मगर ज्यादा चोट की वजह से साइमंडस (Andrew Symonds Death) को बचाया नहीं जा सका. फोरेंसिक क्रैश यूनिट अब मामले की जांच कर रही है.

साइमंडस की गिनती विस्फोटक बल्लेबाजों में की जाती थी. वह 2003 और 2007 में विश्व कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा थे. उन्होंने 1998 में वनडे में अपना डेब्यू मैच खेला था, वहीं उन्होंने अपना आखिरी मैच साल 2009 में खेला.

ऑस्ट्रेलिया के लिये खेले 26 टेस्ट, 198 वनडे और 14 टी-20 मैच

एंड्रयू साइमंडस ने ऑस्ट्रेलिया के लिये 26 टेस्ट, 198 वनडे और 14 टी-20 मैच खेले हैं. 26 टेस्ट में साइमंडस ने दो शतक और 10 अर्धशतक के साथ 1462 रन बनाये. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 24 विकेट भी है.

वहीं 198 वनडे मैच में साइमंडस ने छह शतक और 30 अर्धशतक के साथ 5088 रन बनाये. वनडे में उन्होंने 133 विकेट लिये थे. 14 टी-20 में उन्होंने 337 रन बनाये और आठ विकेट हासिल किये थे. इसके अलावा साइमंडस आईपीएल का भी हिस्सा रहे थे. आईपीएल में वह मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम से खेले थे. 39 आईपीएल मैच में उनके नाम 974 रन और 20 विकेट था.

विवादों से भी रहा था नाता:

एंड्रयू साइमंड्स का विवादों से भी नाता रहा था. साल 2007-2008 में मंगी गेट प्रकरण वह काफी सुर्खियों में रहे थे. हरभजन सिंह और साइमंड्स के बीच की यह लड़ाई क्रिकेट जगत की सबसे बड़ी लड़ाई कही जाती है. हरभजन सिंह पर आरोप लगा था कि उन्होंने साइमंड्स को ‘बंदर’ (मंकी) कहा था. हालांकि बाद में आईसीसी ने इस मामले की जांच की और हरभजन सिंह को क्लीन चीट दे दी. इसके अलावा श्रीसंत के साथ अक्सर मैदान में उनकी तनातनी देखने को मिलती थी.

खेल जगत की अन्य लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुकइंस्टाग्राम और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published.