Categories

April 20, 2024

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

यूपी के एक और रेलवे स्टेशन का बदलेगा नाम, योगी सरकार के प्रस्ताव पर केंद्र की सहमति

1 min read
Bjp candidates List

CM Yogi Adityanath (Photo- twitter)

लखनऊ. मुगलसराय, इलाहाबाद, फैजाबाद और मंडुआडीह के बाद अब योगी सरकार यूपी के एक और रेलवे स्टेशन का नाम बदलने जा रही है. केंद्र सरकार से इसे लेकर सहमति मिल गई है. योगी सरकार ने नाम बदलने को हरी झंडी दे दी है. जल्द ही इस संबंध में अधिसूचना जारी की जायेगी. लखनऊ-वाराणसी रेल खंड पर प्रतापगढ़ बादशाहपुर के बीच स्थित दांदूपुर रेलवे स्टेशन (Dandupur railway station) का नाम अब ‘ माँ बाराही देवी धाम’ (Maa Barahi Devi Dham) किया जायेगा.

इस स्टेशन का नाम बदलने की मांग पिछले कई दिनों से की जा रही थी. दांदूपुर रेलवे स्टेशन (Dandupur railway station) प्रतापगढ़ जिले के रानीगंज तहसील में है. इस स्टेशन के स्थानीय धार्मिक और आध्यात्मिक स्थलों को विशिष्ट पहचान देने के लिये योगी सरकार इस स्टेशन का नाम बदल रही है.

दांदूपुर रेलवे स्टेशन (Dandupur railway station) से करीब छह किलोमीटर दूर परसरामपुर गांव में ऊंचे टीले पर मां बाराही देवी (Maa Barahi Devi Dham) का मंदिर है. यहां दर्शन करने के लिए काफी संख्या में श्रद्धालु आते हैं. दांदूपुर स्टेशन पर एक्सप्रेस व पैसेंजर सहित कई ट्रेनों का ठहराव होता है. दिल्ली से वाराणसी आने जाने वाली काशी विश्वनाथ ट्रेन, रायबरेली-जौनपुर एक्सप्रेस, लखनऊ-वाराणसी इंटरसिटी एवं पीवी ट्रेन का ठहराव होता है. दांदूपुर रेलवे स्टेशन का नया नाम ‘मां बाराही देवी धाम’ (Maa Barahi Devi Dham) किया जा रहा है.

UP Mlc Election Results: स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की चार सीटों पर नतीजे घोषित, जानिये कहां कौन जीता 

बता दें कि इससे पहले योगी सरकार मुगलसराय का नाम दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, इलाहाबाद का नाम प्रयागराज, फैजाबाद का नाम अयोध्या और मंडुआडीह का नाम बनारस कर चुकी है.

लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुक और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *