Categories

April 12, 2024

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

बायें हाथ के तेज गेंदबाज अर्जन नगवासवाला टीम इंडिया में शामिल, 46 साल बाद पारसी क्रिकेटर की इंट्री

1 min read
Arzan Nagwaswalla

Arzan Nagwaswalla (Photo-twitter)

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) और इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिये शुक्रवार को टीम इंडिया का ऐलान किया गया. भारतीय टीम में इस बार चार स्टैंड बाय खिलाड़ियों को रखा गया है. इन खिलाड़ियों में एक नाम ऐसा है, जिनके बारे में लोगों ने काफी कम सुना है और वह नाम है अर्जन नगवासवाला (Arzan Nagwaswalla).

बायें हाथ के तेज गेंदबाज गुजरात के अर्जन नगवासवाला (Arzan Nagwaswalla) पारसी समुदाय से आते हैं. 46 साल बाद टीम इंडिया में पारसी क्रिकेटर की इंट्री हुई है. इनसे पहले पारसी खिलाड़ी के रूप में फारूख इंजीनियर भारत के लिये खेल चुके हैं. फारूख इंजीनियर ने 1975 में संन्यास लिया था.

कौन हैं अर्जन नगवासवाला ?

अर्जन नगवासवाला (Arzan Nagwaswalla) गुजरात रणजी टीम से खेलते हैं और पिछले दो सालों से उन्होंने अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया है. 17 अक्टूबर 1997 को नरगाल के उम्बरगांव में पारसी परिवार में जन्में अर्जन नगवासवाला का घर महाराष्ट्र और गुजरात के बॉर्डर पर है.

अर्जन नगवासवाला (Arzan Nagwaswalla) ने 2018 में बड़ौदा के खिलाफ डेब्यू किया था. अपने डेब्यू मैच में उन्हें सिर्फ एक विकेट मिला था. हालांकि इसके बाद 2018-19 सीजन में मुंबई के खिलाफ वानखेड़े स़्टेडियम में उन्होंने पांच विकेट लेकर तहलका मचा दिया था. 2019-20 में भी अर्जन ने शानदार प्रदर्शन किया. इस सीजन में अर्जन ने 08 मैच में 41 विकेट हासिल किये. तीन बार उन्होंने पांच-पांच विकेट लिये. 2021 विजय हजारे ट्रॉफी के सात मैचों में उन्होंने 19 विकेट हासिल कर टीम को सेमीफाइनल तक पहुंचाया. अर्जन ने अब तक 16 फर्स्ट क्लास मैच में 62 विकेट, 20 लिस्ट ए मैच में 39 और 15 टी20 मैचों में 21 विकेट चटकाये हैं. अर्जन हाथ के बल्लेबाजों के लिए खतरनाक इनस्विंगर और यॉर्कर डालते हैं. उनकी बाउंसर गेंदें भी बल्लेबाजों को डराती है.

लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुक और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *