Categories

November 29, 2023

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

Asia Cup 2023: शुभमन गिल का शतक ‘बेकार’ , बांग्लादेश से हारा भारत

शुभमन गिल के शतक के बावजूद भारतीय टीम को बांग्लादेश के खिलाफ एशिया कप सुपर 4 के आखिरी मैच में छह रन से हार का सामना करना पड़ा. भारत के सामने जीत के लिए 266 रन का लक्ष्य था, भारतीय टीम 259 रन पर ढेर हो गई.

बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम को एशिया कप में दूसरी बार हार का सामना करना पड़ा है, इससे पहले साल 2012 में बांग्लादेश ने भारत को 05 विकेट से हराया था.

भारत ने इस मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया था, बांग्लादेश ने शाकिब अल हसन के 80 रन, तोहिद ह्रदय के 54 रन, नसूम अहमद के 44 रन और मेहदी हसन के नाबाद 29 रन की मदद से 50 ओवर में आठ विकेट पर 265 रन बनाए. भारत के लिए शार्दुल ठाकुर ने तीन विकेट लिए, वहीं मोहम्मद शमी को दो सफलता मिली.

शुभमन गिल ने जड़ा शतक

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 49.5 ओवर में 259 रन पर ऑल आउट हो गई. शुभमन गिल ने वनडे करियर का पांचवां शतक लगाया और 121 रन बनाकर आउट हुए. अक्षर पटेल ने 42 रन की शानदार पारी खेलकर टीम इंडिया की जीत की उम्मीदें बनाए रखी, मगर 49वें ओवर में वह आउट हो गए. सूर्य कुमार यादव ने 26 रन बनाए, इसके अलावा सभी बल्लेबाज़ों ने निराश किया. कप्तान रोहित शर्मा खाता भी नहीं खोल सके, वहीं तिलक वर्मा ने पांच रन, केएल राहुल ने 19 रन, इशान किशन ने 05 रन और रविंद्र जडेजा ने 07 रन का योगदान दिया. बांग्लादेश के लिए मुस्तफिजुर रहमान ने तीन विकेट लिए, वहीं डेब्यू मैच खेल रहे तंजीम हसन और मेहदी हसन ने दो दो विकेट लिए.

बेंच स्ट्रेंथ को टीम इंडिया ने दिया था मौका

भारतीय टीम ने इस मैच में बेंच स्ट्रेंथ पर भरोसा करते हुए पांच बदलाव किए थे, मगर टीम का यह दांव फेल रहा. बांग्लादेश के खिलाफ विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को आराम दिया गया था, उनकी जगह सूर्य कुमार यादव, तिलक वर्मा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी और प्रसिद्ध कृष्णा को प्लेइंग 11 में शामिल किया गया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published.