Categories

November 29, 2023

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

Asia cup 2023: भारत ने श्रीलंका को हराकर फाइनल में बनाई जगह, कुलदीप यादव ने लिए चार विकेट

1 min read

कोलंबो. भारत ने श्रीलंका (Ind vs SL) को 41 रन से हराकर एशिया कप 2023 के फाइनल में जगह बना ली है. भारतीय टीम ने 10वीं बार एशिया कप के फाइनल में प्रवेश किया है. श्रीलंका के युवा खिलाड़ी दिनुथ वेल्लालागे को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया.

मंगलवार को खेले गए मैच में भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए दिनुथ वेल्लालागे की घातक गेंदबाजी के आगे 49.1 ओवर में 213 रन पर ढेर हो गई, रोहित शर्मा ने 53 रन की पारी खेली, केएल राहुल ने 39, इशान किशन ने 33 और अक्षर पटेल ने 26 रन का योगदान दिया. वेल्लालागे ने 10 ओवर में 40 रन देकर पांच विकेट लिए.

श्रीलंका के सामने 214 रन का लक्ष्य था, मगर इस लो स्कोरिंग मैच में  भारत के गेंदबाजों ने पलटवार किया और श्रीलंका की टीम को 172 रन पर समेट दिया.भारत के लिए कुलदीप यादव ने चार विकेट लिए, रविंद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह को दो दो सफलता मिली. गेंद से कमाल दिखाने वाले वेल्लालागे ने बल्लेबाजी में भी कमाल दिखाया और 42 रन बनाकर नाबाद रहे.

दिनुथ वेल्लालागे ने गेंदबाजी से बरपाया कहर

इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया, ओपनर रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने 80 रन की ओपनिंग साझेदारी की, भारतीय टीम बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रही थी, मगर गेंदबाजी करने आए दिनुथ वेल्लालागे ने तीन विकेट लेकर भारत को बड़ा झटका दिया. वेल्लालागे ने सबसे पहले शुभमन गिल (19 रन) को अपना शिकार बनाया, उसके बाद उन्होंने दिग्गज विराट कोहली (03 रन) को चलता किया. रोहित शर्मा (53 रन) भी बोल्ड हुए.

लगातार तीन विकेट गिरने के बाद भारतीय टीम पर दवाब था, यहां से इशान किशन और केएल राहुल ने पारी को संभाला, दोनों बल्लेबाजों के बीच 63 रन की साझेदारी हुई, इस साझेदारी को भी वेल्लालागे को तोड़ा, उन्होंने केएल राहुल (39 रन) के रुप में चौथा विकेट लिया. हार्दिक पांड्या (05 रन) वेल्लालागे का पांचवां शिकार बने. इशान किशन (33 रन) और रविंद्र जडेजा (04 रन) चरिथ असलंका का शिकार बने. अक्षर पटेल ने 26 रन की पारी खेलकर भारत का स्कोर 200 के पार पहुंचाया. भारतीय टीम 49.1 ओवर में 213 रन पर ढेर हो गई.

श्रीलंका ने की खराब शुरूआत 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम ने खराब शुरूआत की. जसप्रीत बुमराह ने पाथुम निसंका (06 रन) और कुसल मेंडिस (15 रन) का शिकार किया, वहीं सिराज ने दिमुथ करुणारत्ने (02 रन) को पवेलियन भेजा. कुलदीप यादव ने सदीरा समरविक्रमा (17 रन) और चरिथ असलंका (22 रन) को आउट कर श्रीलंका को पूरी तरह बैकफुट पर ढकेल दिया, दासुन शनाका (09 रन) का विकेट रविंद्र जडेजा के नाम रहा.

श्रीलंका ने 99 रन पर छह विकेट गवां दिए थे, मगर इसके बाद धनंजय डी सिल्वा और वेल्लालागे ने 63 रन की साझेदारी कर श्रीलंका को मैच में वापस ला दिया, इस साझेदारी को हार्दिक पांड्या ने तोड़ा, धनंजय डी सिल्वा (41 रन) का कैच शुभमन गिल ने लपका, हार्दिक ने इसके बाद महीश तीक्ष्णा (02 रन) को भी अपना शिकार बनाया. आखिरी दो विकेट कुलदीप यादव के नाम रहा, वेल्लालागे 42 रन (46 गेंद) दूसरे छोर पर नाबाद रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published.