कोरोना इफेक्ट: चीन में होने वाले एशियाई खेल अनिश्चितकाल के लिये स्थगित
1 min read
(Photo-Social Media)
चीन में कोरोना के बढ़ते मामले (Corona case in China) को देखते हुये आयोजित होने वाले हांगजो एशियाई खेलों को अनिश्चितकाल के लिये स्थगित (Asian Games 2022) कर दिया गया है. 19वें एशियाई खेलों (Hangzhou Asian Games) का आयोजन 10 सितंबर से 25 सितंबर तक आयोजित किया जाना था. नये तारीखों का ऐलान बाद में किया जायेगा.
एशियाई ओलंपिक परिषद के कार्यकारी बोर्ड ने कोरोना के ताजा हालात को लेकर ताशकंद में बैठक की, जिसमें इसे स्थगित (Asian Games 2022) करने का फैसला लिया गया. एशियाई खेलों (Hangzhou Asian Games) में 11 साल बाद टी-20 क्रिकेट की वापसी होनी थी. इसमें महिलाओं का मैच होना था. इसके अलावा 40 खेलों की 61 प्रतिस्पर्धायें होनी थी. 61 प्रतिस्पर्धाओं में कुल 11 हजार खिलाड़ी को भाग लेना था. भारत ने इस प्रतियोगिता में पिछले साल 16 स्वर्ण सहित 70 पदक जीते थे.
एशियाई खेलों (Asian Games) के अलावा चीन में होने विश्वविद्यालय खेल भी 2023 तक टाल दिये गये हैं. वहीं दिसंबर में होने वाले तीसरे एशियाई युवा खेलों को भी रद्द कर दिया गया है.यह खेल अब 2025 में ताशकंद में होंगे.
बता देें कि चीन में कोरोना केस (Corona case in China) तेजी से बढ़े हैं. चीन के 26 शहरों में कोरोना को लेकर लॉकडाउन लगा है. चीन में कोरोना के नये मामले ओमिक्रोन के हैं, जो घटने का नाम नहीं ले रहा है. इससे पहले टोक्यो ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों का आयोजन भी कोरोना की वजह से एक साल देरी से हुआ था.
खेल जगत की अन्य लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं.