Categories

April 20, 2024

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

Brisbane Test: बारिश से प्रभावित हुआ दूसरे दिन का खेल, पहली पारी में भारत के दो विकेट गिरे

1 min read
Aus v Ind

Aus v Ind (Photo- twitter)

ब्रिस्बेन टेस्ट (Brisbane Test) का दूसरा दिन बारिश की वजह से प्रभावित हुआ. बारिश के कारण तीसरे सेशन का खेल रद्द करना पड़ा. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने दो विकेट गवां दिये थे. भारत का पहली पारी में स्कोर 62/2 है. चेतेश्वर पुजारा 08 रन और अजिंक्या रहाणे दो रन पर नाबाद हैं.

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी (Aus v Ind) 369 रन पर सिमट गई है. खेल के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की टीम अपने स्कोर में 95 रन और जोड़ पाई. ऑस्ट्रेलिया ने 274/5 से पारी की शुरूआत की. ऑस्ट्रेलिया का छठा  विकेट 311 के स्कोर पर गिरा जब टिम पेन 50 रन के स्कोर पर आउट हो गये. टिम पेन और ग्रीन के बीच 98 रन की साझेदारी हुई. पेन के आउट होने के बाद ग्रीन ही जल्दी ही चलते बने. ग्रीन ने 47 रन बनाये.

SL vs ENG: जो रूट के शतक से इंग्लैंड मजबूत, श्रीलंका पर कसा शिकंजा

ऑस्ट्रेलिया ने 315 रन पर आठ विकेट गवां दिये थे, मगर इसके बाद नाथन लियॉन और मिशेल स्टॉर्क के बीच 39 रन की साझेदारी हुई. लियॉन 24 रन बनाकर सुंदर का शिकार बने. हेजलवुड ने 11 रन की पारी खेली. उनका विकेट नटराजन को मिला. स्टॉर्क 20 रन बनाकर नाबाद रहे. भारत के लिये नटराजन, शार्दुल और सुंदर ने तीन- तीन विकेट लिये.

ऑस्ट्रेलिया की पारी के जबाव में उतरी भारतीय टीम ने 11 रन के स्कोर पर पहला विकेट गवां दिया. शुभमन गिल सात रन बनाकर कमिंस का शिकार बने. रोहित शर्मा ने 44 रन की पारी खेली और वह नाथन लियॉन की गेंद पर अपना विकेट गवां बैठे. भारतीय टीम दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया से 307 रन पीछे है.

लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुक और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *