Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

बांग्लादेश ने तोड़ा विश्व चैंपियन इंग्लैंड का घमंड, T20 सीरीज में 3-0 से किया क्लीन स्वीप

1 min read

बांग्लादेश ने विश्व कप विजेता इंग्लैंड को टी-20 सीरीज में धूल चटा दी है. बांग्लादेश ने तीसरे टी-20 मैच में इंग्लैंड को 16 रन से हराकर तीन मैचों की टी-20 सीरीज पर 3-0 से कब्जा कर लिया. तीसरे टी-20 मैच में बांग्लादेश ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 159 रन का लक्ष्य रखा था, इंग्लैंड की टीम 142 रन ही बना सकी.

बांग्लादेश को मिली इस जीत के बाद बांग्लादेश के खिलाड़ियों ने जमकर जश्न मनाया, वहीं स्टेडियम में मौजूद क्रिकेट फैंस ताली बजाकर अपने खिलाड़ियों की हौसलाआफजाई कर रहे थे. बांग्लादेश ने पहली बार इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज खेली थी और उसमें टीम ने शानदार जीत दर्ज की.

बता दें कि इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया था. बांग्लादेश ने लिटन दास के 57 गेंद में 73 रन (10 चौका, एक छक्का) और नजमुल हसन शांतो के 36 गेंद में नाबाद 47 रन (एक चौका, दो छक्का) की मदद से 20 ओवर में दो विकेट पर 158 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम डेविड मलान के अर्धशतक (53 रन) और कप्तान जोस बटलर के 40 रन की पारी के बावजूद 20 ओवर में छह विकेट पर 142 रन ही बना सकी.

लिटन दास को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया, वहीं नजमुल हसन शांतो प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए. बांग्लादेश ने पहला टी-20 मैच छह विकेट से जीता था, वहीं दूसरे टी-20 मैच में उसे चार विकेट से जीत मिली थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published.