Categories

April 16, 2024

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

BAN VS WI: मेंहदी हसन का शतक, बांग्लादेश ने पहली पारी में बनाये 430 रन

1 min read
Mehidy Hasan

Mehidy Hasan (Photo- Bangladesh cricket twitter page)

ऑलराउंडर मेंहदी हसन (Mehidy Hasan) के शतक की बदौलत बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज के खिलाफ (BAN VS WI) पहले टेस्ट की पहली पारी में बड़ा स्कोर खड़ा किया है. बांग्लादेश ने पहली पारी में 430 रन बनाये. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज ने दो विकेट पर 75 रन बना लिये हैं. क्रेग ब्रैथवेट 49 और वोनर 17 रन पर नाबाद हैं.

इससे पहले बांग्लादेश ने (BAN VS WI) खेल के दूसरे दिन की स्कोर 242/4 से की. लिट्टन दास 38 रन के स्कोर पर आउट हो गये. इसके बाद शाकिब अल हसन का साथ देने आये मेंहदी हसन ने अर्धशतकीय साझेदारी की. शाकिब अल हसन 68 रन बनाकर पवेलियन लौट गये. मेंहदी हसन (Mehidy Hasan) ने टेस्ट क्रिकेट का पहला शतक जड़ा. मेंहदी हसन (Mehidy Hasan) ने 103 रन की पारी खेली. ताइजुल इस्लाम ने 18 और नईम ने 24 रन बनाये. बांग्लादेश की पूरी टीम 430 रन पर सिमट गई. वेस्टइंडीज के लेग स्पिनर जोमेल वैरिकन (Jomel Warrican) ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिये. रहीम कॉर्नवाल को दो सफलता मिली.

Abu Dhabi T10: क्रिस गेल ने टी-10 लीग में जड़ा सबसे तेज अर्धशतक, टीम ने पांच ओवर में जीता मैच, वीडियो

बांग्लादेश की पारी के जवाब में उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने दो विकेट जल्दी गवां दिये. जान कैंपबेल 03 रन और शाइनी मोसले 02 रन बनाकर आउट हो गये. मगर इसके बाद कप्तान क्रेग ब्रैथवेट और एन. वोनर ने पारी को संभाला. दिन का खेल खत्म होने तक दोनों बल्लेबाजों के बीच नाबाद 51 रन की साझेदारी हो चुकी है. बांग्लादेश के लिये मुस्ताफिजुर रहमान ने दो विकेट लिये हैं.

लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुक और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *