Categories

April 12, 2024

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

IPL के पहले मैच में आज आरसीबी और केकेआर में टक्कर, जानिये संभावित प्लेइंग- 11

1 min read
RCB VS KKR

RCB VS KKR (Photo-twitter)

आईपीएल 2021 (IPL 2021) में आज से डबल हेडर मुकाबले की शुरूआत हो रही है. डबल हेडर के पहले मैच में आरसीबी और केकेआर (RCB VS KKR) की टीम आमने-सामने होगी. केकेआर की टीम को इस सीजन में अब तक खेले गये अपने दो मुकाबले में एक में जीत जबकि एक में हार मिली है. वहीं आरसीबी की टीम अपने दोनों मुकाबले जीत चुकी है.

विराट कोहली की टीम ने पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस को हराया था, वहीं दूसरे मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को मात दी थी. टीम में विराट कोहली के अलावा एबी डिविलियर्स, देवदत्त पडिडकल, ग्लेन मैक्सवेल, डेनियल क्रिस्टिन जैसे बल्लेबाज हैं, वहीं गेंदबाजी में हर्षल पटेल, काइले जेंमिसन, मो. सिराज और युजवेंद्र चहल मौजूद हैं.

वहीं केकेआर की बात करें तो टीम के पास नीतीश राणा, राहुल त्रिपाठी, शुभमन गिल, दिनेश कार्तिक के अलावा आंद्रे रसेल, इयॉन मॉर्गन और शाकिब अल हसन जैसे बल्लेबाज हैं. वहीं गेंदबाजी की बात करें तो पैट कमिंस, प्रसिद्ध कृष्णा और वरूण चक्रवर्ती टीम का हिस्सा हैं.

हेड टु हेड: 

हेड टु हेड मुकाबले की बात करें तो दोनों टीमों (RCB VS KKR) के बीच अब तक 26 मुकाबले खेले गये हैं. 14 मैच में केकेआर को जीत मिली है, जबकि 12 मैच आरसीबी ने जीते हैं. पिछले सीजन में हुए दोनों मुकाबले में आरसीबी की जीत मिली थी.

संभावित प्लेइंग- 11:

आरसीबी:

विराट कोहली, देवदत्त पडिडकल, शाहबाज अहमद, ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स, वाशिंगटन सुंदर, डेनियल क्रिस्टिन, काइले जेमिंसन, हर्षल पटेल, मो. सिराज और युजवेंद्र चहल

केकेआर:

नीतीश राणा, शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, इयॉन मॉर्गन, दिनेश कार्तिक, आंद्रे रसेल, शाकिब अल हसन, पैट कमिंस, हरभजन सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा और वरूण चक्रवर्ती

IPL और अन्य लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुक और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *