Categories

April 17, 2024

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

फुटबॉल के दीवानों का शहर बार्सिलोना में बनेगा क्रिकेट ग्राउंड, स्टेडियम बनाने के लिये सबसे ज्यादा वोट

1 min read
U 19 Asia Cup Semifinal

Cricket Stadium (Photo-twitter)

फुटबॉल के दीवानों का शहर स्पेन के बार्सिलोना (Barcelona) में क्रिकेट ग्राउंड (Cricket Ground in Barcelona) बनाया जायेगा. युवा महिलाओं के एक समूह के नेतृत्व में चले अभियान में बार्सिलोना में 822 परियोजनाओं को बनाने का ऐलान हुआ था, जिसमें क्रिकेट मैदान को सबसे अधिक वोट मिले.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बार्सिलोना (Barcelona) ने अपने नागरिकों को साइकिलिंग लेन से लेकर खेल के मैदानों तक की नई सुविधाओं के लिए 30 मिलियन यूरो (करीब 2.66 अरब रुपये) के पैकेज पर वोट करने का मौका दिया. 822 परियोजनाओं में से क्रिकेट मैदान को सबसे अधिक वोट (Cricket Ground in Barcelona) मिले.

20 साल की हिफ्सा बट के हवाले से कहा गया कि शहर में क्रिकेट की शुरुआत 2018 में हुई थी. जब उनके जिम प्रशिक्षक ने उन्हें स्कूल के समय के बाद क्रिकेट क्लब शुरू करने की जानकारी दी थी. रिपोर्ट के मुताबिक, जब क्लब की घोषणा की गई तो पाकिस्तानी और भारतीय परिवारों की महिलाओं को क्रिकेट के नियमों के बारे में बहुत कम जानकारी थी, स्पेन के जिम प्रशिक्षक को भी इसके बारे में पता नहीं था. उनका पहला प्रशिक्षक एक लैटिन अमेरिकी रग्बी खिलाड़ी था और उसने कभी क्रिकेट भी नहीं खेला था. बट ने कहा कि इसके बाद हमने खुद ही खेलना शुरू कर दिया. इन लड़कियों ने अपने प्रस्ताव में लिखा था कि इस परियोजना में सिर्फ लड़कियां शामिल हैं. हमारा लक्ष्य महिला क्रिकेट एकादश टीम स्थापित करना है.

बार्सिलोना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट क्लब के ऑस्ट्रेलियाई अध्यक्ष डेमियन मैकमुलेन ने कहा कि बार्सिलोना में 16,000 वर्ग मीटर समतल जमीन (क्रिकेट के लिए) को ढूंढना असंभव सा है, लेकिन पास की एक खाली पहाड़ी को समतल मैदान बनाने की (Cricket Ground in Barcelona) योजना है.

लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुक और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं.

1 thought on “फुटबॉल के दीवानों का शहर बार्सिलोना में बनेगा क्रिकेट ग्राउंड, स्टेडियम बनाने के लिये सबसे ज्यादा वोट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *