Categories

April 18, 2024

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

बेन स्टोक्स के उंगली की होगी सर्जरी, इतने दिनों तक क्रिकेट से रहेंगे दूर

1 min read
Ben Stokes

Ben Stokes (Photo- RR twitter page)

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) 12 हफ्ते तक क्रिकेट के मैदान से दूर रहेंगे. आईपीएल के पहले मैच पंजाब के खिलाफ फील्डिंग करते वक्त बेन स्टोक्स की उंगली चोटिल हो गई थी, अब स्टोक्स के उंगली की सर्जरी होगी. इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी.

ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) अब आईपीएल के अलावा इंग्लैंड टीम का न्यूजीलैंड दौरा, श्रीलंका टीम का इंग्लैंड दौरा और पाकिस्तान टीम के इंग्लैंड दौरे में टीम का हिस्सा नहीं होंगे. बेन स्टोक्स का चोटिल होना इंग्लैंड टीम के लिये बड़ा झटका माना जा रहा है. बेन स्टोक्स इस समय फॉर्म हैं. एक दिन पहले ही ही उन्हें बेन विजडन क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया है.

इंग्लैंड क्रिकेट की तरफ से जारी बयान के मुताबिक ‘बेन स्टोक्स (Ben Stokes) 12 हफ्तों के लिए बाहर रहेंगे. उनकी लीड्स में सोमवार को सर्जरी होगी. 17 अप्रैल को स्टोक्स भारत से इंग्लैंड के लिए रवाना होंगे.

BCCI ने जारी की खिलाड़ियों की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट, जानिये किस ग्रेड में कौन खिलाड़ी ?

29 साल के बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने इंग्लैंड के लिये 71 टेस्ट, 98 वनडे और 34 टी-20 मैच खेले हैं. पिछले साल एशेज सीरीज में स्टोक्स ने शानदार प्रदर्शन किया था. बेन स्टोक्स के नाम टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक भी है. उनके नाम टेस्ट में 10 शतक हैं. उन्होंने वनडे मैच में भी तीन शतक जड़ा है. इसके अलावा गेंदबाजी करते हुए स्टोक्स ने टेस्ट में 163 विकेट लिये हैं. वहीं वनडे मैच में 74 विकेट उनके नाम हैं. बेन स्टोक्स ने आईपीएल में 920 रन बनाये हैं और 28 विकेट लिये हैं. आईपीएल में उनके नाम दो शतक भी है.

IPL और लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुक और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *