Categories

April 12, 2024

Boundary Line Newsportal

News Innovate Your World

भुवनेश्वर कुमार के टेस्ट मैच नहीं खेलने को लेकर लग रही थी अटकलें, भुवी ने खुद दिया जवाब

1 min read
Bhuvneshwar Kumar

Bhuvneshwar Kumar

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) का इंग्लैंड दौरे और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) के लिये सेलेक्शन नहीं किया गया है, जिसके बाद कई एक्सपर्ट्स ने इसे लेकर सवाल उठाये थे. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में भुवनेश्वर कुमार के टेस्ट मैच नहीं खेलने की इच्छा को लेकर भी जिक्र किया गया था, जिसके बाद यह अटकलें भी लगने लगी थी कि भुवनेश्वर कुमार टेस्ट से संन्यास ले सकते हैं. इन अटकलों पर शनिवार को भुवनेश्वर कुमार ने जवाब दिया.

विराट कोहली के खिलाफ माइकल वॉन ने उगला जहर, वसीम जाफर ने की बोलती बंद

भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने ट्वीट कर कहा कि मेरे बारे में कुछ आर्टिकल्स आये हैं, जिसमें लिखा गया है कि मैं टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलना चाहता. इस बारे में मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि मैंने हमेशा तीनों प्रारूपों के लिए खुद को तैयार किया है और आगे भी ऐसा ही करता रहूंगा. मेरी सलाह है कि अनुमान के आधार पर आर्टिकल्स ना लिखें.

बता दें कि सोशल मीडिया पर भी भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar)का चयन नहीं होेने पर लोगों की नाराजगी देखने को मिल रही है. लोगों का कहना है कि भुवनेश्वर कुमार इंग्लैंड दौरे में ज्यादा असरदार हो सकते थे. 31 साल के भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने भारत के लिये 21 टेस्ट मैच खेले हैं. 21 टेस्ट मैच में भुवनेश्वर कुमार के नाम 63 विकेट हैं. चार बार उन्होंने मैच में पांच या उससे ज्यादा विकेट लिये हैं. टेस्ट मैच में उनकी इकोनॉमी 2.95 है.+

लेटेस्ट खबरों के लिये Boundaryline.in पर क्लिक करें. आप हमसे फेसबुक और ट्विटर के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *